बीच सड़क पर ट्रैफिक रुकवाकर शरा’ब पीने वाले व्लॉगर बॉबी कटारिया को दून पुलिस गि’रफ्तार करेगी। उसके खिलाफ कैंट थाने केस दर्ज हुआ। नोटिस भेजे जाने के बाद भी आरोपी ने जवाब नहीं दिया। आ’रोपी की गिर’फ्तारी के लिए पुलिस ने कोर्ट से वारंट भी हासिल कर लिया है।
बीच सड़क पर टेबल लगा पी रहा था श’राब
बॉबी कटारिया ने अपने परिचित कैंट निवासी गौरव खंडेलवाल के साथ मसूरी जाने वाली रोड पर किमाड़ी में वीडियो शूट किया। इसमें वह बीच सड़क पर स्टूल और टेबल लगाकर शराब पी रहा है। वीडियो में दूसरे व्यक्ति को ट्रैफिक रोकते हुए भी देखा जा रहा है।
वीडियो के एक हिस्से में एक बाइक पर खतरनाक स्टंटबाजी करते भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में गाना भी दबंग तरीके का डाला गया। डीजीपी के संज्ञान लेने पर बीते 11 अगस्त को कैंट थाने में केस दर्ज किया गया।
23 जुलाई को बॉबी आया था देहरादून
जांच में पता चला कि गुरुग्राम हरियाणा का बॉबी कटारिया बीते 23 जुलाई को देहरादून आया था। 25 जुलाई को डाकरा निवासी नेता गौरव खंडेलवाल के साथ किमाड़ी मसूरी रोड पर किमाड़ी गांव के निकट घूमने गया।
वहां पर बॉबी कटारिया ने सड़क को बाधित करते हुए उतावलेपन और न’शे की हालत में तेजी और लापरवा’ही के साथ बाइक चलाई। बीच सड़क में श’राब पीकर सड़क को बाधित किया।
पुलिस के नोटिस का नहीं दिया था जवाब
इस मामले में केस दर्ज कर कैंट पुलिस ने आरोपी को तलब करते हुए नोटिस भेजा। लेकिन, बॉबी कटारिया की तरफ से इसका कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी कटारिया की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट मांगा।
इधर, इंस्पेक्टर कैंट राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आरोपी बॉबी कटारिया के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी का वारंट मिल गया है। पुलिस गिरफ्तारी के लिए उसकी मौजूदगी के बारे में जानकारी जुटा रही है।
Be First to Comment