Press "Enter" to skip to content

दरभंगा में एचडीएफसी बैंक क्लर्क की रॉड से पिटाई, ड्यूटी पर जा रहा था समस्तीपुर

दरभंगा के तारडीह प्रखंड स्थित सकतपुर थाना क्षेत्र के कुर्सो मछैता भाया हटिया सड़क के एक नीजी विधालय से कुछ ही दूरी पर मधुबनी के एक युवक को लोहे की रड से पिटा’ई कर लहु’लुहान कर दिया गया।

ड्यूटी पर जा रहा था समस्तीपुर, तारडीह में हमलावरों ने घटना को दिया अंजाम |  Samastipur was going on duty, the attackers carried out the incident in  Tardih - Dainik Bhaskar

घा’यल युवक मधुबनी जिला के लखनौर थाना क्षेत्र के कसियाम गाँव निवासी स्व गणेश यादव के 27 वर्षीय पुत्र राजा बाबू यादव के परिजनो का कहना है कि कसियाम गाँव के ही ललन यादव सहित 4 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लोहे के रांड से पीट-पीटकर राजाबाबू को अद्धमारा कर दिया गया।

घटना में जख्मी युवक का बाईक और मोबाइल फोन भी हमलावर अपराधी लुटकर ले गए। खेतों में खाद छिंटने जा रहे एक 80 वर्षीय स्थानीय बुजुर्ग के शोर मचाने पर सभी अपराधी युवक को अधमरा छोर कर भाग गए।

घायल युवक राजा बाबू समस्तीपुर जिले के रोसरा स्थित एचडीएफसी बैंक में कलर्क की नौकरी करता है। परिजनों के मुताबिक वह प्रतिदिन मधुबनी से दरभंगा होते हुए रोसरा एचडीएफसी बैंक ड्यूटी करने जाया करता है।

मंगलवार की सुबह 7 बजे वह अपने घर मधुबनी के कसियाम से समस्तीपुर जिले के रोसरा स्थित एचडीएफसी बैंक में ड्यूटी पर जा रहा था। इसी दौरान दरभंगा के तारडीह प्रखंड के सकतपुर थाना क्षेत्र में घटना को अपराधियों ने अंजाम दे दिया।

जख्मी बैंक क्लर्क के भाई कन्हैया यादव का कहना है कि पूर्व में भी लल्लन यादव सहित उसके साथियों के द्वारा कन्हैया के साथ मारपीट की गई थी। घटना का कारण पूर्व से दोनो पक्ष के बीच चल रही विवाद बताया जा रहा है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *