Press "Enter" to skip to content

गया से बैंकाक के लिए आज से फ्लाइट शुरू, 21 अगस्त तक विमान सेवा

हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी। लंबे इंतजार के बाद गुरुवार से गया एयरपोर्ट के रास्ते बैंकाक के लिए विमान सेवा शुरू होने जा रही है। यह सेवा नॉन शिड्यूल के तहत चलेगी। फिलहाल गुरुवार से 21 अगस्त तक गया से बैंकाक के लिए थाई स्माइल और बैंकाक एयरवेज के विमान आवाजाही के लिए उड़ान भरेंगे।

थाई स्माइल विमानन कंपनी के विमान से उतरे यात्री। - Dainik Bhaskar

इसके बाद यात्रियों की बुकिंग के अनुसार उनकी उड़ानों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है। बताया गया है कि गुरुवार को थाई स्माइल विमानन कंपनी के विमान 150 यात्रियों को लेकर गया एयरपोर्ट पर लैंड कर गया।

गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर बंगजीत साहा ने बताया कि 11 से 21 अगस्त तक थाई स्माइल व बैंकॉक एयरवेज के विमानों से लगभग 1500 यात्रियों के आने की उम्मीद है। ये हवाई यात्री बोधगया के अलावा अन्य बौद्ध धर्मस्थलों का भी दर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि फिलहाल बोधगया ऑफ सीजन से गुजर रहा है।

इस समय विदेशी मेहमानों की आवाजाही बहुत कम होती है। लेकिन 11 से 21 तक विमानों की आवाजाही शुरू होने की वजह से बोधगया के पर्यटन व्यवसाय खासा लाभान्वित हो सकेगा। आगे भी हवाई उड़ान यात्रियों की उपलब्धता जारी रहने की संभावना है।

विमान सेवा से जुड़े अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि इंटरनेशनल नाॅन शेड्यूल प्लाइट मूवमेंट जारी कर दिया गया है। नॉन शेड्यूलिंग प्लाइट मूवमेंट में सबसे अधिक थाई स्माइल का मूवमेंट अधिक है। बैंकॉक एयरवेज की आवाजाही 13 और 15 अगस्त को ही है। शेष सभी दिन थाई स्माइल की सेवा है।

Share This Article
More from GAYAMore posts in GAYA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *