अखंड सौभाग्य का व्रत हरितालिका तीज 30 अगस्त को है, लेकिन कपड़ों के खुदरा बाजार ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. उत्तर बिहार व नेपाल के खुदरा दुकानदार सूतापट्टी मंडी में साड़ियों की खरीदारी के लिए पहुंचने लगे हैं. मंडी के करीब 200 होलसेल दुकानों में इन दिनों सुबह से रात तक खरीदारों की भीड़ लग रही है.
तीज के लिए विभिन्न वेरायटी के साड़ियों की जमकर खरीदारी हो रही है. ऑर्डर लेने के बाद कपड़ों के गट्ठर को पैक कर ट्रांसपोर्ट में भेजा जा रहा है.
इसके अलावा मिल प्रतिनिधियों के पास भी तीज के लिए कई जिलों के कारोबारियों के ऑर्डर आ रहे हैं. उनके यहां मिलों से सीधे कपड़े भेजे जा रहे हैं.
कपड़ा के होलसेल विक्रेताओं ने बताया कि तीज में करीब एक महीने का समय शेष है, लेकिन होलसेल कपड़ों का बाजार 15 दिनों का है. इसके बाद खुदरा दुकानों में तेजी आएगी. फिलहाल तीज के लिए साड़ियों का अच्छा ऑर्डर है. इस बार तीज में कोरोना का खौफ नहीं होने के कारण बाजार में तेजी है.
Be First to Comment