मुजफ्फरपुर के साथ- साथ गया रेलवे स्टेशन अब स्मार्ट दिखेगा. राज्यसभा सांसद एवं राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के एक प्रश्न के उत्तर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन के उन्नयन पर 296.32 करोड़ और मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन हेतु 442.01 करोड़ स्वीकृत किए गए. दोनों रेलवे स्टेशन का टेंडर अवार्ड कर दिया गया है.
मुजफ्फरपुर और गया रेलवे स्टेशन को अब वर्ल्ड क्लास बनने वाला है. बृहत् उन्नयन अंतर्गत रूफ प्लाजा, लाउंज, प्रतीक्षालय, शॉपिंग एरिया, कैफेटेरिया, वाई-फाई, एटीएम, लिफ्ट, एक्सीलेटर आदि तमाम सुविधाएं दी जाएगी. मंत्री ने बताया कि स्टेशनों के विकास और अनुरक्षण के लिए 5 सालों में 2915 करोड़ आवंटित किया गया. जून- 22 तक 1886.62 करोड़ व्यय भी हो चुका है.
Be First to Comment