Press "Enter" to skip to content

खगड़िया में दो पक्षों में जमकर हुई रो’ड़ेबाजी: भूमि को लेकर हुआ वि’वाद, पुलिस कर रही कैंप

खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के कन्हैयाचक गांव में गुरुवार को दोपहर भूमि वि’वाद में दो पक्षों के बीच ज’मकर रो’ड़ेबाजी हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

भूमि को लेकर हुआ विवाद, पुलिस कर रही कैंप | Dispute over land, police doing  camp - Dainik Bhaskar

वायरल वीडियो में महिला-पुरुष एवं छोटे बच्चे घरों के छत के ऊपर से पत्थरबाजी करते हुए देखे गए। रोढ़ेबाजी की इस घटना में कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं. जिसका इलाज अस्पताल में कराया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पक्षों में भूमि का विवाद लंबे अरसे से चल रहा। अलग-अलग टुकड़े पर दोनों पक्ष अपना अपना दावा जताते। गुरुवार को हुए इस रोड़ेबाजी के बाद और अधिक तनाव बढ़ गया।

घटना की सूचना मिलते ही परबत्ता पुलिस दकबल के साथ मौके पर पहुँचकर मामला को शांत कराया और घटना की जानकारी लिया। वहीं, पुलिस को अतिरिक्त बल मंगाना पड़ा। हालांकि तुरंत पुलिस ने मोर्चा बंदी एवं हल्का बलप्रयोग का सहारा लेकर लोगों को खदेड़ते हुए स्थिति को तत्काल नियंत्रण में कर लिया।

मामले की सूचना पार गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार, बीडीओ अखिलेश कुमार, राजस्व पदाधिकारी चंदन कुमार आदि ने थाना पहुंचकर मामले के संबंध में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल से विस्तृत जानकारी लिया।

बताया गया कि दोनों पक्ष भूमि पर दावा ठोक रहे थे एक पक्ष की ओर से घर निर्माण कार्य चल रहा था, लेकिन दूसरा पक्ष इसे विवादित बताकर रोकने की प्रयास लगा था। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर अलख निरंजन चौधरी एवं अनिता देवी ने एक दूसरे के विरुद्ध आवेदन दिया है। विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

बताया कि फ़िलहाल शांति व्यवस्था कायम करने के लिए दोनों पक्ष के दर्जनों लोगों पर दंडात्मक कार्यवाही की प्रक्रिया अपनाया जा रहा है. बताया कि घटना स्थल पर प्रशिक्षु दरोगा रोशन प्रसाद, एसआई अरुण कुमार, दारोगा श्याम के नेतृत्व में दर्जनों महिला एवं पुरुष घटनास्थल पर कैंप करते हुए देखे गए.

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *