Press "Enter" to skip to content

छपरा: जह’रीली शरा’ब से म’रने वालों की संख्या 9 हुई, 11 लोगों ने गंवाई आंखों की रोशनी

छपरा: सारण जिले में जह’रीली शरा’ब कां’ड में शुक्रवार को दो और लोगों की मौ’त हो गई. इस तरह कुल मृ’तकों की संख्या 9 पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को म’रने वाले दोनों पीएमसीएच में भर्ती थे. इलाज के दौरान दोनों की मौ’त हो गई.

छपरा में जहरीली शराब के शिकार लोगों को प्रशासन अस्पताल पहुंचा रहा है.

बता दें कि जिले के मकेर और भेल्दी की इस घ’टना में गुरुवार की देर रात तक 7 लोगों की मौ’त’ हुई थी जो अब बढ़कर 9 हो गई. वहीं, 11 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है.

बता दें कि जहरीली शराब से प्रभावित तकरीबन 30 लोग पीएमसीएच में भर्ती कराए गए थे जिनमें 6 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां इलाज के दौरान 6 लोगों की मौत हो गई है. जहरीली शराब से प्रभावित राजनाथ महतो, धनिलाल महतो और सकलदीप महतो की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हुई है. ये तीनों नोनिया टोली के रहनेवाले थे.

यह मामला मकेर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. मकेर के भाथा फुलवरिया के रहनेवाले पारस महतो के बेटा चंदन महतो (35) और काशी महतो के बेटे कमल महतो (70) की मौत गांव में ही हो गई थी, जबकि एक अन्य व्यक्ति की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हुई थी. देर रात आई जानकारी के मुताबिक पीएमसीएच में भर्ती 4 और लोगों की मौत हो गई है.

जहरीली शराब कांड के बाद मकेर के भाथा नोनिया टोली में दहशत का आलम है. फिलहाल 30 लोग पीएमसीएच में भर्ती थे जिनमें 6 लोगों की मौत हो गई. पूरे गांव की ब्रेथ एनालाइजर से टेस्ट की जा रही है. छपरा जहरीली शराब कांड को लेकर पीएमसीएच अलर्ट पर है. अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टरों को अलर्ट किया. ये जानकारियां पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आईएस ठाकुर ने दी.

इस जहरीली शराब से आंखों की रोशनी गवांने वालों में सकलदीप महतो, भरोसा महतो, उपेन्द्र महतो, धनी महतो, चंदेश्वर महतो, देवा नंद महतो, प्रेम महतो, सुपन महतो, अखिलेश महतो, लखन महतो, भोली महतो आदि शामिल हैं. सदर अस्पताल में भर्ती इन मरीजों का हाल जानने डीएम और एसपी खुद अस्पताल पहुंचे.

एम राजेश मीणा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते हैं प्रशासन ने अपने स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव भेज दिया है और बीमार लोगों को सरकारी खर्च पर अस्पताल लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीमार लोगों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी भी चल रही है.

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CHHAPRAMore posts in CHHAPRA »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *