Press "Enter" to skip to content

पटना : सरकारी कर्मी 10-10 परिवारों को तिरंगा फहराने के लिए करेंगे प्रेरित

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर झंडा कार्यक्रम के दौरान बिहार में डेढ़ करोड़ घरों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है।

3 दिन तक 20 करोड़ घरों में फहराएगा तिरंगा, पर इन बातों का भी रख लें ध्यान;  10 जरूरी सवाल-जवाब - har ghar tiranga campaign rules for hoisting the  tricolor all you

इसके लिए सरकारी कर्मियों को भी टास्क दिया गया है। प्रत्येक कर्मी स्वयं तो झंडा फहरायेंगे ही साथ ही 10-10 परिवारों को अपने घर पर झंडा फहराने के लिए प्रेरित भी करेंगे।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जिंगल और अन्य माध्यमों से हर घर तिरंगा कार्यक्रम के प्रति अधिक से लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार भी करेगा।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 15 जुलाई को केंद्रीय कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में राज्य के मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष बैठक भी हुई है।

डेढ़ करोड़ परिवारों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लक्ष्य को देखते हुए जीविका के स्तर पर विभिन्न जिलों में झंडा तैयार किया जा रहा है। सहकारिता विभाग बुनकर समितियों के माध्यम से झंडा तैयार कराया जा रहा है।

पुलिस प्रशासन द्वारा भी सभी थाना, ओपी चेक प्वाइंट पर बैनर-पोस्टर लगाकर झंडा फहराने के लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा।

इसी तरह शिक्षा विभाग सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों और कॉलेजों में झंडा फहराने का काम करेंगे। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी तिरंगा फहराया जाएगा।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from LatestMore posts in Latest »
More from NationalMore posts in National »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *