औरंगाबाद के मदनपुर प्रखंड में वार गांव में स्थित बक्स बाबा मंदिर में नाग पंचमी के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंची।
श्रद्धालु नाग देवता को दूध और लावा चढ़ाने के लिए बेताब दिखें। इस दौरान मन्दिर में भीड़ बढ़ने के कारण भगदड़ भी मच गई। हालांकि, इस दौरान जानमाल की कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
मंदिर के पुजारी यमुना यादव ने कहा कि यहां पिछले 60 वर्षों से नाग पंचमी पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है। आज के दिन जिले में किसी के यहां नमक का इस्तेमाल नहीं होता। लोग नमक को छोड़ते हैं।
वहीं बक्श बाबा के दरबार में किसी भी तरह के विषैले जीव के काटने पर यहां आने के बाद वो व्यक्ति ठीक होकर जाता है। इसलिए यहां पर लोगों को विश्वास हो गया है। इस मेले के दौरान आज 50 हजार से अधिक लोग पहुंचे है और यह सिलसिला लगातार रात के 8 बजे तक चलता रहेगा।
प्रशासन की व्यवस्था में बड़ी चूक
नाग पंचमी के अवसर पर बक्श बाबा मन्दिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु की भीड़ पहुंची। लेकिन प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह चरमराई दिखी।
वही ज़िला परिषद सदस्य शंकर यादवेंदु ने कहा कि मन्दिर कमेटी द्वारा इससे पहले से भी उचित व्यवस्था करने की प्रशासन से मांग की गई थी। लेकिन प्रशासन ने कुछ पुलिस बल तैनात कर अपना पाला झाड़ लिया। जबकि ऐसी जो भीड़ की स्थिति है। इसमें घटना दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है।
Be First to Comment