मधेपुरा: सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर ऋषिसृंग की तपोभूमि सिंहेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जा रही है। मध्य रात्रि से ही छोटे एवं बड़े गाड़ियों सहित पैदल भी एक लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा मंदिर पहुंच कर बाबा सिंहेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया है।
मंदिर के पुजारियों ने बताया भक्तों के भीड़ और उत्साह को देखते हुए मध्य रात्रि के बाद 1 बजे से बाबा का पट खोल दिया गया जिसके बाद से सुबह 12 बजे तक करीब 2 लाख लोगों द्वारा बाबा का जलाभिषेक किया गया।
मालूम हो कि सावन की पहली और दूसरी सोमवारी को तेज धूप और गर्मी से शिव भक्त परेशान रहे लेकिन तीसरी सोमवारी में मौषम सुहाना होने के करण बाबा के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है।
बाबा सिंघेश्वर नाथ की महिमा के बारे में मान्यता है कि यहां लोग जो भी मन्नत लेकर आते हैं वह पूरी होती है। राजा दशरथ के पुत्र प्राप्ति की मनोकामना भी यही पूरी हुई थी।
मान्यता है कि ऋषिसृंग ने यहीं उनके लिए पुत्रयेष्ठि यज्ञ किया था। बाबा के दर्शन के लिए आने वाले लोगों के लिए मधेपुरा से सिंहेश्वर के बीच 7 किलोमीटर की दूरी में विभिन्न सामाजिक संगठनों और व्यक्तियों द्वारा 24 कांवरिया सेवा शिविर बनाये गए हैं।
जहां कावरियों के लिए पानी, सर्बत, फल आदि की व्यवस्था की गयी है इसके साथ ही कई ऐसे भी शिविर हैं जहां कावरियों के मनोरंजन की भी व्यवस्था की गयी ही। लेकिन यहां फूहड़ भोजपुरी भक्ति गीतों पर बार-बालाओं द्वारा अश्लील डांस भी किया जा रहा है। जिसमें कई भक्त ठुमके लगाते भी दिख रहे हैं।
Be First to Comment