बेगूसराय में एक बार फिर भीड़ का क्रूर चेहरा देखने को मिला, जहां राहगीर से छिनतई करने के आ’रोप में दो चो’रों को रंगे हाथ ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दिया। इस पिटाई के बाद ग्रामीणों ने दोनों चोर को पुलिस को हवाले कर दिया।
घटना बछवारा थाना क्षेत्र के समसीपुर गांव की है। बताया जा रहा है कि दादूपुर निवासी श्याम कांत चौधरी मवेशी के लिए चोकर लाने मऊ बाजार अपनी बाइक से जा रहे थे।
इसी दौरान सुनसान इलाके में दोनों चोर ने उन्हें रोक लिया और बाइक की चाबी छीन कर मारपीट शुरू कर दी एवं सोने का लॉकेट भी छीन लिया, लेकिन तब तक श्याम कांत के चिल्लाने के बाद स्थानीय लोग जमा हो गए और दोनों चोरों को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। दोनों चोर की पहचान समसीपुर निवासी संजय कुमार एवं संजीत कुमार के रूप में की गई।
फिलहाल पिटाई के बाद ग्रामीणों ने दोनों चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, बछवारा थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने दो चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। फिलहाल पुलिस के द्वारा दोनों चोर से पूछताछ कर रही है।
Be First to Comment