पटना: सीआईबी (क्राइम इंटेलिजेंस ब्यूरो), दानापुर ने पाटलिपुत्र स्टेशन पर दस बाल मजदूरों को मुक्त कराया। उन्हें मुंबई ले जा रहे दो लोगों को गिर’फ्तार कर पाटलिपुत्र जीआरपी के हवाले कर दिया गया।
सीआईबी के पीके अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली थी कि पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन पर लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस से दस बच्चों को मजदूरी के लिए दो लोग मुम्बई ले जाने वाले हैं।
सूचना की पुष्टि होने के बाद पाटलिपुत्र आरपीएफ व जीआरपी ने कार्रवाई की। श्री अग्रवाल ने बताया कि सभी बच्चे पूर्णिया के रहने वाले हैं। उनको लेकर जा रहे पूर्णिया के गाड़िया घाट निवासी नसीम अख्तर पिता मो. सरताबुर, मो. ताहिर पिता मो. यूसुफ को गिरफ्तार किया गया है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर शंकर अजय पटेल ने बताया कि दलाल सभी बच्चों से सात से आठ हजार रुपये महीने पर मुम्बई में होटल या ढाबे में मजदूरी कराते। बच्चों की बरामदगी की सूचना बचपन बचाओ आंदोलन (बीबीए) पटना को दी गई।
जहां से दो कर्मी जितेंद्र कुमार और त्रिपुरारी कुमार सिंह आये और आवश्यक कार्रवाई करते हुए बच्चों को सीडब्ल्यूसी पटना को सुपुर्द कर दिया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपितों के खिलाफ पाटलिपुत्र जीआरपी में केस दर्ज कराया गया है।
Be First to Comment