सीतामढ़ी : नानपुर थाना क्षेत्र के बहेड़ा जाहिदपुर गांव में 15 जुलाई को दो गुटों के बीच चा’कूबाजी मामले में कथित तौर पर नुपुर शर्मा के समर्थक होने पर अंकित कुमार झा नामक युवक को चा’कू मा’रकर ज’ख्मी करने का मामला पुलिस की जांच में झूठा साबित हुआ है.
प्राथमिकी में कहीं भी नुपूर शर्मा का जिक्र नहीं
पुलिस की जांच के बाद एसपी हर किशोर राय ने मंगलवार को बताया कि ज’ख्मी अंकित झा के भाई आशीष कुमार झा के लिखित बयान के आधार पर नानपुर थाने में 16 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उक्त प्राथमिकी में कहीं भी नुपूर शर्मा के समर्थक होने को लेकर हम’ले की बात नहीं कही गयी है.
न’शे को लेकर हुआ ह’मला
ज’ख्मी युवक के नुपूर शर्मा के समर्थक को लेकर ह’मले की बात कुछ मीडिया में आयी थी, जिसकी जांच करायी गयी. पुलिस पर फर्दबयान बदलने का आरो’प सही नहीं है. पुलिस के अनुसार, जिस जगह दो गुटों के बीच विवा’द में हम’ले की बात कही गयी है, वहां न’शे का अड्डा था. न’शे को लेकर ही ह’मले का यह मामला सामने आया है.
परिजन दरभंगा गये, घर में ताला
उधर, नानपुर पुलिस ने ग्रामीण विजय साह के शिवालय स्थित दुकान से तीन क्विंटल भांग बरामद किया है. इस मामले में भांग विक्रेता विजय साह व उसकी मां उर्मिला देवी को गिरफ्तार किया है. चाकूबाजी में बुरी तरह जख्मी अंकित झा का डीएमसीएच, दरभंगा में इलाज चल रहा है. उसके परिवार के सभी सदस्य घर में ताला लगाकर इलाज कराने दरभंगा चले गये हैं. गांव में दो गुटों के बीच तनाव के मद्देनजर पुलिस टीम कैंप कर रही है.
पिता ने लगाया था ये आ’रोप
अंकित के पिता ने आरोप लगाया था कि उनका बेटा पानी की दुकान पर पान खाने के लिए गया था. दुकान के बगल में खड़ा होकर वह अपने मोबाइल पर नूपुर शर्मा का वीडियो देख रहा था. इसी दौरान मोहम्मद बिलाल अपने साथियों के साथ आया. वह अंकित के नुपुर का वीडियो देखने पर गुस्सा हो गया.
इसके बाद आरोपी ने अंकित के चेहरे पर सिगरेट का धुआं उड़ाते हुए गाली-गलौज शुरू कर दिया. इसका विरोध करने पर आरोपियों ने दन-दनादन चाकू से हमला कर दिया. अंकित के शरीर पर चाकू से छह वार किए गए हैं. पुलिस ने एफआईआर में नूपुर शर्मा का नाम हटा दिया है. अंकित के पिता ने ह’मलावरों की गिरफ्तारी के अलावा सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
Be First to Comment