औरंगाबाद बारुण थाना क्षेत्र के धमनी पंचायत के पड़रिया गांव में सोमवार की देर शाम जमीनी वि’वाद और चुनावी रंजि’श ने हिं’सक रूप ले लिया और इस दौरान चली गो’लीबारी एवं ला’ठी-डं’डे तथा गड़ासे के प्रहार से चार लोग बुरी तरह ज’ख्मी हो गए।
घायलों में एक की हालत अत्यंत चिंताजनक देखते हुए उसे डेहरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाजरत है। आनन-फानन में 3 लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने की सलाह दी है।
घायलों की पहचान पड़रिया गांव के ही दूधेश्वर सिंह के 32 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार, 28 वर्षीय रितेश कुमार एवं कामेश्वर सिंह के पुत्र 25 वर्षीय आनंद कुमार के रूप में की गई है।
सदर अस्पताल औरंगाबाद में इलाज के दौरान घायलों ने बताया कि गांव के ही विजय सिंह, जगनारायण सिंह, संतोष कुमार एवं लूटन कुमार सहित दर्जनों लोगों के साथ पूर्व से ही जमीनी विवाद चला आ रहा था लेकिन यह विवाद खत्म भी नहीं हुआ कि पंचायत चुनाव में वार्ड नंबर 3 के सचिव पद को लेकर हिंसक झड़प हुई। जिसके कारण अभी तक उस वार्ड में सचिव का चुनाव नहीं हो सका जबकि उस वक्त तो प्रशासनिक पहल के कारण मामला शांत हो गया था लेकिन बदले की आग सुलगती रही।
प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार की देर शाम जमीन मामले को लेकर गाली गलौज शुरू हुई तो विपक्षियों के द्वारा धारदार हथियार एवं आर्गन निकालकर फायरिंग की गई और लाठी डंडे से मार कर सब को अधमरा कर दिया गया।
जिसमें एक युवक के पीठ पर सरिया से बेरहमी से पीटा गया जिस के दाग बाहर से ही छलक रहे हैं। जबकि फायरिंग के दौरान एक को गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मनोज कुमार ने बताया कि उन लोगों के द्वारा पूरी तरह से प्लानिंग बनाकर मारपीट के लिए आया था और हमला कर सभी लोगों को घायल कर दिया।
Be First to Comment