वैशाली जिले में गुरूवार को कोविड टीकाकरण महाभियान के तहत करीब 30 हजार लाभुकों का टीकाकरण हुआ। सिविल सर्जन डॉ. अमरेन्द्र कुमार शाही ने बताया कि टीकाकरण महाभियान की सफलता के लिए जिले में 400 से अधिक टीका केन्द्र बनाए गए हैं, ताकि लाभुकों को घर के नजदीक टीका लगवाने में सहूलियत हो। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर टीकाकरण महाभियान की सफलता के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर निगरानी टीम ने टीका केन्द्रों का निरीक्षण किया है।
डीपीएम मणिभूषण झा ने बताया कि गुरूवार की शाम तक 30 हजार लाभुकों का टीकाकरण हुआ है, जिसमें शाम 4:30 बजे तक पोर्टल पर 26 हजार 423 लाभुकों के टीकाकरण का डाटा इंट्री हुआ है। देर शाम तक डाटा इंट्री का कार्य चलेगा। उन्होंने बताया कि 12 वर्ष से अधिक उम्र के लाभुकों को प्रथम व दूसरे डोज, बूस्टर डोज का टीकाकरण किया गया है। ज्ञात हो कि वैशाली जिले में 30 जून से लगातार कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान को तेज की गई है।
भगवानपुर में 1544 लाभुकों को लगा टीका
डीपीएम मणिभूषण झा ने बताया कि शाम 4:30 बजे तक पोर्टल पर डाटा इंट्री के अनुसार भगवानपुर प्रखंड में 1544 लाभुकों का टीकाकरण किया गया। इसी तरह बिदुपुर प्रखंड में 1768, चेहराकलां में 1042, देसरी में 520, गोरौल में 1899, हाजीपुर में 4151, जंदाहा में 3277, लालगंज में 1286, महनार में 1457, महुआ में 2790, पातेपुर में 1558, पटेढ़ी बेलसर में 482, राजापाकर में 921, राघोपुर में 1528, सहदेई बुजुर्ग में 820 एवं वैशाली प्रखंड में उक्त अवधि में 1380 लाभुकों के टीकाकरण का डाटा इंट्री हुआ है। डाटा इंट्री का कार्य देर शाम तक चलेगा।
जिला स्तरीय टीम ने टीका केन्द्रों का किया निरीक्षण
कोविड टीकाकरण महाभियान की सफलता के लिए सिविल सर्जन ने पर्यवेक्षण टीम का गठन किया। टीम में शामिल सीडीओ श्याम नन्दन प्रसाद ने पटेढ़ी बेलसर एवं वैशाली प्रखंड के टीका केन्द्रों का निगरानी कर रहे थे। इसी तरह प्रभारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसके वर्मा बिदुपुर एवं राजापाकर प्रखंड, एनसीडीओ डॉ. राजेश साहू हाजीपुर प्रखंड, वीबीडीसीओ डॉ. एसपी सिंह महुआ एवं पातेपुर प्रखंड, डीपीएम मणिभूषण झा जंदाहा व महनार, जिला एपिडेमोलॉजिस्ट डॉ. महेश्वरी सिंह महेश गोरौल एवं चेहराकलां एवं केयर इंडिया के डीटीएल सुमित कुमार देसरी एवं सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के टीका केन्द्रों का निगरानी कर रहे थे। सिविल सर्जन डॉ. अमरेन्द्र नारायण शाही ने बिदुपुर प्रखंड एवं पकौली टीका केन्द्र का औचक निरीक्षण किया।
4675 सैंपल की जांच में मिले 02 कोरोना मरीज
गुरुवार को आई 4675 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 02 कोरोना पॉजेटिव की पुष्टि हुई है। दो कोरोना मरीजों में महुआ प्रखंड का एक 15 वर्षीय किशोर एवं वैशाली प्रखंड के 62 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। डीपीएम मणिभूषण झा ने बताया कि आरटी-पीसीआर से 1991 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 01 कोरोना मरीज एवं ट्रू- नेट लैब में 28 सैंपल की जांच रिपोर्ट में भी 01 कोरोना संक्रमित सामने आया है। उन्होंने बताया कि कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया। गुरुवार को एक कोरोना मरीज स्वस्थ्य हो गया, वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 11 है।
Be First to Comment