Press "Enter" to skip to content

श्रावणी मेला 2022: सुल्तानगंज में मशहूर गायक हंसराज रघुवंशी बांधेंगे समां, डिप्टी सीएम करेंगे उद्घाटन

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में इस बार श्रद्धालु बोल बम के नारे पर झूमने को तैयार हैं. गुरुवार से इस मेले की शुरुआत के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मेले का उद्घाटन करने के लिए खुद बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद आ रहे हैं.

इस दौरान कई मंत्री, सांसद और विधायक भी मौजूद रहेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कांवरियों को अपने गानों से भोले भंडारी के भक्ति रस में सराबोर करेंगे महादेव के परम भक्त सह गायक बाबा हंसराज रघुवंशी.

12 अगस्त तक लगेगा मेला

सुलतानगंज में लगने वाले इस मेले का आज गुरुवार को उद्घाटन होगा जिसके बाद इसका समापन 12 अगस्त 2022 को होगा. धांधी बेलारी में कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं के बीच प्रमुख कलाकारों में मो. इजहार अली, सुनील कुमार मिश्रा, शैलेंद्र सिंह राकेश, नेहा चटर्जी, सीता देवी, अलका मिश्रा समेत कई दिग्गज मौजूद रहेंगे. यहां कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे.

डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद करेंगे उद्घाटन

कार्यक्रम का उद्घाटन डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद करेंगे. इसके साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय करेंगे.

इसके साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद, उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पथ निर्माण विबाग मंत्री नितिन नवीन, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एवं जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, पंचायती राज विभाग मंत्री सम्राट चौधरी, कला संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री आलोक रंजन मौजूद रहेंगे.

उद्घाटन कार्यक्रम का शेड्यूल

  • सुल्तानगंज स्थित नमामि गंगे घाट (जहाज घाट) पर शाम चार बजे से कार्यक्रम की शुरूआत होगी.
  • बिहार पर्यटन विभाग, राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग के साथ-साथ भागलपुर जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम और मेले के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं.
  • मेले की सुरक्षा के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गई है.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *