Press "Enter" to skip to content

वैशाली : नशी’ला सामान बेचने से इनकार करने पर दबं’गों ने युवक की कर दी पिटा’ई, एक आरो’पी गि’रफ्तार

वैशाली में एक युवक का हाथ-पैर बां’धकर दबं’गों ने ला’ठी-डं’डे से ज’मकर पि’टाई कर दी और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया। घट’ना 8 जुलाई को हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के चंद्रालय गांव की है।

वायरल वीडियो में एक युवक के हाथ और पैर बां’ध कर दो दबंग ला’ठी-डं’डे से पी’ट दिया। यही नहीं युवक की जबर’दस्त पि’टाई का वीडियो पर कैप्शन भी लिखा हुआ था डीजे ऐसे बजता है।

पी’ड़ित युवक अभिषेक कुमार ने सदर थाना में एक लिखित आवेदन देकर आ’रोप लगाया है कि उसे स्मैक बेचने के लिए कुछ लड़कों ने कहा था। लेकिन जब उसने इनकार कर दिया तो फा’यरिंग करते हुए उसे अग’वा कर केले के बागान में ले गए।

यहां उसके हाथ पैर को बांध कर उसकी जबरदस्त पिटाई की गई। पिटाई के दौरान जब वह बेहोश हो गया तो पानी के छींटे डालकर उसे होश में लाया गया और फिर उसकी पिटाई की गई।

अभिषेक कुमार ने आवेदन में आगे लिखा है कि पिटाई कर रहे बदमाशों के पिता मौके पर पहुंच गए, जिसकी वजह से उसकी जान बच पाई। आवेदन के आधार पर पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

इस विषय में सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि युवक ने पिटाई करने संबंधी आवेदन दिया था। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। वहीं पुलिस इस मामले में अनुसंधान कर रही है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *