Press "Enter" to skip to content

सलमान खान से क्या दु’श्मनी? गैं’गस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बताई ‘धार्मिक’ वजह

पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला की ह’त्या के बाद से चर्चा में आए गैं’गस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा है कि उसका समुदाय बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान को तब तक नहीं छोड़ेगा, जब तक वह काले हिरण को मा’रने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांग लेते हैं।

सलमान खान से क्या दुश्मनी? गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बताई 'धार्मिक' वजह

बिश्रोई ने कहा है कि उसका समुदाय इस जानवर को पवित्र मानता है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने रविवार को यह जानकारी दी। सिद्धू मूसेवाला की ह’त्या और सलमान खान, उनके पिता सलीम खान और वकील को मूसेवाला की तरह मा’रने की धमकी को लेकर पुलिस की पूछताछ में बिश्नोई ने यह खुलासा किया है।

स्पेशल सेल  के स्पेशल कमिश्नर एजीएस धालीवाल ने कहा, ”पूछताछ के दौरान लॉरेंस ने कहा कि बिश्नोई काले हिरण को अपने धार्मिक गुरु भगवान जमेश्वर, जिन्हें जंबाजी नाम से भी जाना जाता है, का पुनर्जन्म मानते हैं। कोर्ट से रिहाई या सजा उसके (सलमान) लिए आखिरी फैसला नहीं होगा।” बिश्नोई ने कहा कि सलमान खान और उनके पिताजी को जंबाजी मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए नहीं तो बिश्नोई समाज के लोग उन्हें मार देंगे।

गैं’गस्टर से कई मौकों पर पूछताछ कर चुके स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने कहा कि पंजाब के फिरोजपुर में एक समृद्ध परिवार में जन्मा बिश्नोई पहली बार तब सुर्खियों में आया था जब उसने 1998 के काले हिरण की ह’त्या को लेकर सलमान खान से बदला लेने का ऐलान किया था।

कुशवाहा ने कहा, ”जून 2018 में जब बिश्नोई गैं’ग के अहम सदस्य संपत नेहरा को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था तो उसने भी खुलासा किया था कि उसका गैंग सलमान खान की हत्या करना चाहता है। सलमान खान को इस केस में दोषी करार दिया जा चुका है और 2018 में 5 साल की सजा सुनाई गई थी।”

गैं’गस्टर लॉरेंस बिश्नोई समाज से आता है और संरक्षित श्रेणी के पशु को समुदाय के लोग बेहद पवित्र मानते हैं। अधिकारियों ने यह भी बताया कि गैं’ग से जुड़े अधिकतर लोग धार्मिक रूप से कट्टर हैं। गैंग के अहम सदस्य धार्मिक रीति-रिवाजों का पालन करते हैं और हर मंगलवार को व्रत भी रखते हैं। डीसीपी ने कहा, ”पूछताछ के दौरान बिश्नोई ने स्वीकार किया कि उसका समुदाय कभी सलमान खान को नहीं छोड़ेगा, जब तक वह सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांग लेते हैं।”

इस बीच मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उन लोगों की पहचान कर ली है जो धम’की वाला लेटर पहुंचाने में शामिल थे। क्रा’इम ब्रान्च के इस अधिकारी ने हाल ही में दिल्ली में बिश्नोई से पूछताछ की थी। अधिकारी ने बताया कि मूसेवाला ह’त्याकांड में आरोपी सिद्धेश हीरामन काम्बले उर्फ महाकाल से पूछताछ के दौरान पता चला कि बिश्नोई का सहयोगी विक्रम बराड ने लेटर को सलीम खान तक पहुंचाया था। अधिकारी ने पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि बिश्नोई ने सलमान खान और उनके पिता के खिलाफ लेटर जारी किया था। उसके गैं’ग के तीन सदस्य लेटर पहुंचाने के लिए राजस्थान से मुंबई आए थे और महाकाल से मुलाकात की थी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *