भागलपुर के मायागंज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराये गये कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौ’त हो गयी। मौ’त के बाद श’व को कोविड पॉलीपैक में सील कराने के बाद अस्पताल प्रशासन ने अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।
27 जून से लेकर अब तक मायागंज अस्पताल में कुल चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इनमें से तीन संक्रमित भागलपुर के, जबकि एक मुंगेर जिले के बरियारपुर का निवासी था। इसके साथ ही जिले में कोरोना से कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 365 पर पहुंच गया है।
नवगछिया प्रखंड के गोसाईगांव निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग को गुरुवार की आधी रात 12:30 बजे इलाज के लिए लाया गया था। जांच की गयी तो वे कोरोना पॉजिटिव निकले।
इसके बाद उन्हें तत्काल ही इमरजेंसी से एमसीएच कोरोना आइसोलेशन वार्ड में डॉ. राजकमल चौधरी की यूनिट में भर्ती कर दिया गया, जहां उनकी शुक्रवार की सुबह 6 बजे इलाज के दौरान मौ’त हो गयी।
डॉ. राजकमल चौधरी ने बताया कि कोरोना संक्रमित मृ’तक सीकेडी यानी क्रॉनिक किडनी डिजीज से ग्रसित थे और बीते दो माह से उनका नियमित रूप से डायलिसिस हो रहा था।
Be First to Comment