Press "Enter" to skip to content

भागलपुर : कोरोना की रफ्तार तेज, ASP व SP कार्यालय की महिला कर्मी समेत 29 नये पॉजिटिव

भागलपुर के एएसपी, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के दो छात्र, तिलकामांझी निवासी महिला व एसएम कॉलेज में पढ़ने वाली उसकी बेटी समेत जिले में 29 लोग मंगलवार को कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये हैं. इसके अलावा गोड्डा व बांका से आये दो लोग भी कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये गये हैं. राहत वाली बात यह है कि 20 लोग सोमवार को संकमण मुक्त भी हुए हैं. जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 114 पर पहुंच गयी।

सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा के अनुसार 28 साल के एएसपी सिटी, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस प्रथम वर्ष के 20-20 वर्षीय दो छात्र कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये हैं.

तिलकामांझी में एक बच्चे के साथ चार लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये है. इनमें 11 साल का बच्चा, 68 साल की बुजुर्ग महिला , 53 साल की महिला अपनी 28 साल की बेटी के साथ संक्रमित हो गयी है. महिला की पुत्री एसएम काॅलेज में स्नातक पार्ट वन की छात्रा है.

ये भी संक्रमित

बरहपुरा निवासी 24 साल का युवक, आदमपुर निवासी 25 साल का युवक, मुंदीचक निवासी 37 साल का युवक संक्रमित हुआ है. केके नर्सिंग होम में हार्ट की सर्जरी कराने वाले 76 साल के बुजुर्ग जांच में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं . एएसपी ने बताया कि शनिवार को तबीयत खराब हुई तो रविवार को आरटीपीआर जांच के लिए सैंपल दिया गया. रिपोर्ट पाॅजिटिव आया है. हालांकि अब तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है.

नवगछिया एसपी कार्यालय में तैनात महिला पाॅजिटिव

अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में कार्यरत 62 साल के सुपरवाइजर आैर एसपी नवगछिया कार्यालय के सत्यापन शाखा में कार्यरत 42 साल की महिला कोरोना संक्रमण का शिकार हो गयी है. इसी प्रखंड के राजेंद्र नगर कॉलोनी निवासी 42 साल का युवक, कदवा निवासी 61 साल के बुजुर्ग, हरनाचक निवासी 70 साल के बुजुर्ग, नवगछिया निवासी 46 साल की महिला कोरोना जांच में पाॅजिटिव पायी गयी है.

Share This Article
More from COVID-19More posts in COVID-19 »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *