मुजफ्फरपुर। जलजमाव और बेतरतीब नाला निर्माण से कल्याणी और मोतीझील का कारोबार ठप है। ग्राहक इधर आना नहीं चाहते। दूसरी जगह से सामान लेकर वापस हो जाते हैं, जिससे व्यवसाय प्रभावित हो रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, व्यवसायी अमन बंका ने बताया कि दो माह से जलजामाव से परेशान हूं। मेरा व्यवसाय रसोई के सामान से जुड़ा है। महिलाएं यहां बर्तन और किचेन सेट के लिए पहुंचती थीं, मगर सड़क पर जलजमाव के कारण वे दुकान तक नहीं पहुंच पा रही हैं।
व्यवसायी अमित अग्रवाल ने बताया कि दो माह से स्मार्ट सिटी का काम होने से जलजमाव है, जिसके कारण ग्राहक बहुत कम आ रहे हैं। बुधवार को बारिश के कारण ग्राहक न के बराबर आए। पानी की परेशानी के कारण कारोबार पर असर पड़ रहा है।
नॉर्थ बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स महामंत्री सज्जन शर्मा ने बताया कि जलजमाव के कारण कारोबार चौपट हो गया है। नगर निगम को सिर्फ टैक्स चाहिए, व्यवसायी किस मुश्किल हालात से गुजर रहा है, यह पूछने वाला कोई नहीं है। बारिश के बाद जलजमाव से उम्मीद पर पानी फिर रहा है।
Be First to Comment