बिहार विधानसभा परिसर में सोमवार को विपक्ष ने अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की।
भाकपा माले और राजद विधायकों ने हाथों में पोस्टर लेकर परिसर में नारेबाजी कर रहे थे। इस बीच मार्शल ने विधायकों के हाथों से पोस्टर छिन लिया।
वहीं विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में सदन के अंदर विपक्ष हंगामा करने लगे।
विपक्ष की ओर से अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग को लेकर कार्य स्थगन का प्रस्ताव लाया गया। वेल में आकर विपक्ष के कई सदस्य हंगामा करने लगे।
स्पीकर के बार-बार समझाने का भी विपक्ष पर कोई असर नहीं हुआ। इसका नतीजा यह हुआ की सदन की कार्यवाही दोपहर एक बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
Be First to Comment