Press "Enter" to skip to content

‘डिजिटल रे’प’ में 80 वर्षीय चित्रकार गिर’फ्तार, किशोरी के साथ 7 साल से कर रहा था है’वानियत

दिल्ली से सटे नोएडा में 80 वर्षीय चित्रकार को नाबालिग के साथ कथित ‘डिजिटल रे’प’ (Digital Rape) के आरो’प में रविवार को गिर’फ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि आरो’पी बुजुर्ग 17 वर्षीय पी’ड़िता के साथ उसके अभिभावक के रूप में रह रहा था और सात साल से अधिक से उसका यौ’न शो’षण कर रहा था। इस मामले में पी’ड़िता ने सेक्टर-39 थाने में आ’रोपी के खिला’फ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरो’पी व्यक्ति को गिर’फ्तार कर लिया है।

मूलरूप से इलाहाबाद निवासी आ’रोपी मौरिस राइडर अपनी एक महिला दोस्त के साथ थाना क्षेत्र के एक सेक्टर में किराये पर रहता है। मौरिस राइडर चित्रकार है। आरोपी की महिला दोस्त के संरक्षण में एक 17 वर्षीय किशोरी भी रहती है। किशोरी का आरोप है कि मौरिस राइडर पिछले कई सालों से उसका यौ’न शोष’ण कर रहा है।

पी’ड़िता ने पुलिस को बताया कि जब वह दस साल की थी, तभी से आरो’पी उसका यौ’न शो’षण कर रहा था और विरोध करने पर मा’रपीट करता था। आरो’पी अक्सर उसे मोबाइल पर टीवी पर अश्ली’ल वीडियो दिखाता था। पी’ड़िता ने आ’रोपी की कई वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी हैं।

पुलिस ने किशोरी को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा और रिपोर्ट दर्ज कर आरो’पी को उसके निवास से गिर’फ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 323, 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है।

‘डिजिटल रे’प’ का अर्थ है प्रजनन अंग के अलावा किसी अन्य वस्तु का उपयोग करके किसी महिला/लड़की के साथ जब’रन यौ’न सं’बंध बनाना। यह बला’त्कार के दायरे में नहीं आता था बल्कि 2012 के निर्भ’या कां’ड के बाद इसे जोड़ा गया था।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *