Press "Enter" to skip to content

बिहार : बिजली नहीं इस जनरेटर से निकलती है श’राब, त’स्कर तहखाने में छिपाकर मुजफ्फरपुर ला रहे थे शरा’ब

कैमूर के भभुआ जिले के जीटी रोड पर डिडखिली स्थित टोलप्लाजा से गुरुवार को एएलटीएफ की टीम व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में डीसीएम ट्रक से 3 हजार लीटर शरा’ब के साथ चालक को गिर’फ्तार किया है। ट्रक के अंदर रखे गए डीजी जनरेटर के गुप्त तहखाने में शराब रखा गया था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।

kaimur news electricity nahi generator se nikalti hai liquor smugglers 3  thousand alcohol le ja rahe the police tarika dekhkar hui surprised - बिजली  नहीं इस जनरेटर से निकलती है शराब, तस्कर

मिली जानकारी के अनुसार डीसीएम ट्रक के अंदर रखे गए डीजी जेनरेटर के गुप्त तहखाने में भारी मात्रा में श’राब लोड कर दिल्ली से बिहार के मुजफ्फरपुर में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था। एएलटीएफ की टीम और स्थानीय पुलिस ने यह कामयाबी हासिल की है। गि’रफ्तार चालक उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के थाना भोजपुर के सैदपुर गांव का निवासी है।

गिर’फ्तार चालक ने बताया कि शरा’ब को दिल्ली से डीसीएम ट्रक में लोड कर मुजफ्फरपुर ले जा रहे थे जो मुझे एक चक्कर लगाने का दस हजार रुपए मिलता है। इ

स संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि टोल प्लाजा के समीप से वाहन जांच के दौरान एएलटीएफ की टीम व स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डीसीएम ट्रक से भारी मात्रा में श’राब बरा’मद किया है।

वहीं एक चालक को गिर’फ्तार किया गया है। गिर’फ्तार चालक से पूछताछ जारी है। एंटी लिकर टास्क फोर्स के प्रभारी ने  बताया कि इस मामले में बड़े माफि’या को पक’ड़ने के लिए पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from KAIMOORMore posts in KAIMOOR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *