Press "Enter" to skip to content

सहारा इंडिया में फंसे पैसे कब वापस मिलेंगे? पटना हाईकोर्ट की ओर टकटकी लगाए हैं मुजफ्फरपुर के निवेशक

मुजफ्फरपुर : सहारा इंडिया। यह सुनते ही सब अपने फंसे पैसों के लिए जद्​दोजहद कर रहे लाखों निवेशकों की तस्वीर आंखों के सामने आ जाती है। मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के लाखों निवेशकों के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि इन लोगों के वर्षों से फंसे पैसे कब वापस होंगे, इस बारे में आज फैसला हो सकता है।

इस मामले को लेकर पटना उच्च न्यायालय में सुनवाई है। जहां सहारा प्रमुख सुब्रत राय को सशरीर उपस्थित होकर यह बताने को कहा गया है कि निवेशकों के फंसे पैसे कब और किस रूप में वापस होंगे? न्यायाधीश संदीप कुमार इस मामले की सुनवाई कर रहे हैं। दोपहर बाद इसकी सुनवाई होनी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा स्थित लक्ष्मी चौक के पंकज कुमार चाहते हैं कि हाईकोर्ट आज कम से कम यह तय कर दे कि किस तिथि तक पैसे वापस मिल जाएंगे? इतना हो जाएगा तो दिल को सुकून मिल जाएगा।न केवल पंकज बल्कि उनके जैसे सभी निवेशक यह चाह रहे हैं कि आज सुब्रत राय की मौजूदगी में सबकुछ साफ-साफ तय कर दिया जाए।

अनिश्चितता के बीच कुछ निवेशक तो बुरी तरह से टू’ट गए हैं। वे तो अब यह भी कह रहे हैं कि हमें मूलधन भी मिल जाए तो संतोष कर लेंगे। घर के कई काम इसकी वजह से अटके हुए हैं। हालांकि आज की सुनवाई से पहले जिस तरह से कोर्ट के सामने हाजिर होने से बचने के लिए सुब्रत राय सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए थे उससे लोग निराश हो गए थे। उन्हें यह लगने लगा था कि फिर कोई बहाना करके वे कोर्ट के समक्ष हाजिर नहीं होंगे।

हालांकि सुप्रीम कोर्ट से उन्हें फौरी तौर पर कोई भी राहत नहीं मिलने की सूचना है। इसके बाद से ही यहां के निवेशकों के मन में उम्मीद की किरण जगी है। उन्हें लगने लगा है कि कोर्ट में आज कुछ निर्णायक ही होगा। हालांकि सुमन कुमार जैसे कुछ निवेशकों के मन में अब भी शंका है कि सुब्रत राय कोर्ट के समक्ष उपस्थित होंगे। कहते हैं कि बी’मारी व सुरक्षा कारणों का बहाना किया जा सकता है। कुछ अलग भी हो सकता है। जब तक वे कोर्ट के सामने उपस्थित न हो जाएं, कुछ भी कहना मुश्किल है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *