Press "Enter" to skip to content

“2024, मोदी वन्स मोर”, जर्मनी में मिला बीजेपी को लोकसभा चुनाव के लिए नया नारा

मंच पर जब पीएम मोदी होते हैं तो उस कार्यक्रम का नजारा देखने लायक होता है। सात समंदर पार भी पीएम मोदी के प्रशंसकों की कमी नहीं है। ऐसा ही एक नजारा सोमवार को जर्मनी के बर्लिन में देखने को मिला। यहां एक कार्यक्रम में पीएम मोदी भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित कर रहे थे और पूरा हॉल मोदी के नारों से गूंज रहा था। इसी कार्यक्रम में गूंज रहा नया स्लोगन बीजेपी के लिए अगले आम चुनाव में ट्रंप कार्ड साबित हो सकता है।

bjp find new slogan for 2024 elections in pm modi berlin visit -  International news in Hindi - जर्मनी में भारतीयों को संबोधित कर रहे थे मोदी,  बीजेपी को 2024 चुनाव के

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी के बर्लिन में पॉट्सडामर प्लाट्ज के थिएटर में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान लोगों का उत्साह देखने लायक था, पूरा थियेटर मोदी के नारों से गूंज रहा था। घंटे भर के कार्यक्रम के दौरान भारतीय समुदाय के लोग पीएम के संबोधन के दौरान भारत माता की जय, मोदी है तो मुमकिन है और 2024 मोदी वंस मोर के नारे लगा रहे थे।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,”एक नए पुनरुत्थान वाले भारत ने दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने का मन बना लिया है। इस भारत ने एक बटन के धक्के के साथ तीन दशक से चली आ रही राजनीतिक अस्थिरता को समाप्त कर दिया है। भारत को एक-एक वोट की कीमत का एहसास हो गया है।”

Narendra Modi videsh yatra pm speech to indian community in germany: मोदी  वन्स मोर.. जर्मनी में बोल रहे थे PM मोदी, जोश में '2024' के नारे लगाने लगे  सुनने वाले, देखिए -

पीएम ने कहा, “नया भारत जोखिम लेने, नवाचार करने और इनक्यूबेट करने के लिए तैयार है। भारत, जिसमें 2014 के आसपास 200-400 स्टार्टअप थे, आज 68,000 स्टार्टअप्स और दर्जनों यूनिकॉर्न का घर है, जिनमें से कुछ पहले से ही 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर के मूल्यांकन के साथ डेका-कॉर्न बन गए हैं।”

2024, Modi Once More” Slogan At PM's Indian Community Event In Berlin |  Delhi Bord

जर्मनी दौरे के दौरान पीएम मोदी ने भारतीय बच्चों से भी मुलाकात की। मुलाकात के दौरान पीएम मोदी बच्चों के साथ मस्ती करते दिखे। उन्होंने कहा, मैं खुशनसीब हूं कि मुझे आज जर्मनी में भारत के बच्चों से मिलने का मौका मिला।

Share This Article
More from INTERNATIONALMore posts in INTERNATIONAL »
More from LatestMore posts in Latest »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *