करीब ढाई महीने से भागलपुर के पास जायकोव डी टीके की 30 हजार डोज रखी है। यहां के डॉक्टरों, नर्सों व बीसीएम तक को टीके लगाने की ट्रेनिंग भी दी जा चुकी थी लेकिन इसे लगाने का अभियान अचानक टाल दिया गया। अब केंद्र सरकार ने जायकोव डी टीके को लगाने की मंजूरी दी है, लेकिन तब, जब ये टीके एक्सपायर हो चुके हैं।
केंद्रीय स्तर से जारी आदेश के बाद अब जिला स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर से जिले के पांच से 12 साल तक के बच्चों को कोरोना टीका लगाने की तैयारी में जुट गया है। सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने कहा कि अभी जिले में इस उम्र वर्ग के बच्चों की अनुमानित संख्या का आकलन कराया जा रहा है।
भागलपुर के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार चौधरी ने कहा, ‘जिले को मिला जायकोव डी का पूरा लॉट एक्सपायर नहीं हुआ है बल्कि जायकोव डी की एक हजार डोज के कुछ वॉयल एक्सपायर हुए हैं। इसकी सूचना मार्च में ही संबंधित अधिकारियों को दे दी गयी है। वहां से मिले निर्देश के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।’
Be First to Comment