Press "Enter" to skip to content

बिहार : बास्केटबॉल की महिला खिलाड़ी ने फां’सी लगाकर दी जा’न, मलयालम भाषा में मिला सुसा’इड नोट…

राजधानी पटना के राजीवनगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर में सोमवार की रात बॉस्केटबॉल की महिला खिलाड़ी लिथारा केसी (28) ने फां’सी लगाकर अपनी जा’न दे दी। वह मूलरूप से केरल के काठियानप्पन चलील हाउस पोस्ट पाथिरिपट्टा जरिये कक्कटिल डिस कोजिकोड निवासी करुणान केसी की बेटी थी और दानापुर रेल मंडल में अकाउंट डिपार्टमेंट में कार्यरत थी। वह अविवाहित थी। उसके पिता केरल में खेतीबाड़ी करते हैं। महिला खिलाड़ी के गले में बेडसीट का फं’दा पड़ा था जबकि श’व पंखे के हु’क से लट’कता मिला। कमरा अंदर से बंद था।

जांच के दौरान महिला खिलाड़ी के हैंड पर्स से मलयालम भाषा में एक सुसा’इड नोट मिला है जबकि उसके मोबाइल स्विच ऑफ था। मोबाइल व सुसा’इड नोट को पुलिस ने ज’ब्त कर लिया है। श’व को क’ब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्ट’मार्टम के लिए भेज दिया है। जिस कमरे से श’व बरा’मद हुआ है, पुलिस ने उसे सी’ल कर दिया है।

राजीवनगर थाने के प्रभारी थानेदार का कहना है कि घट’ना की सूचना महिला खिलाड़ी के परिजनों को दे दी गई है। बुधवार की सुबह तक परिजन पटना पहुंचेंगे। महिला खिलाड़ी ने आत्मह’त्या क्यों की, परिजनों के आने के बाद ही स्पष्ट होगा।

पुलिस के मुताबिक महिला खिलाड़ी सोमवार की रात अपने किराए के कमरे में मौजूद थी। कमरे की कुंडी अंदर से बंद थी। मंगलवार की सुबह उसके परिजनों ने उसे फोन किया लेकिन मोबाइल का स्विच ऑफ था। इस पर परिजनों को अनहो’नी की आशंका हुई। परिजनों ने केरल के ही रहनेवाले एक करीबी को फोन किया। इसके बाद वह शख्स कुछ दोस्तों के साथ महिला खिलाड़ी के कमरे पर पहुंचा।

दरवाजा खटखटाने व कई बार आवाज देने पर जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो झांक कर देखा गया। अंदर महिला खिलाड़ी का श’व फं’दे से झू’लता दिखा। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ध’क्का देकर दरवाजा खोला। अंदर पंखे के हुक से महिला खिलाड़ी का श’व लटक’ता मिला। कड़ी मशक्कत करके पुलिस श’व को नीचे उतारा और श’व को पोस्टमा’र्टम के लिए भेज दिया।

मृ’तक महिला खिलाड़ी के पड़ोसी केरल निवासी निशांत ने बताया कि लिथारा केसी ने क्यों और किन परिस्थितियों में आत्मह’त्या की है, पता नहीं है। पटना आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा। वहीं, दूसरी ओर महिला खिलाड़ी के दोस्तों के बीच घट’ना को लेकर तरह-तरह की चर्चा है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *