Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर-औरंगाबाद : धार्मिक स्थल पर झंडा लगाने के आरो’प में तीन युवक गिर’फ्तार

बिहार : मुजफ्फरपुर, सीवान और औरंगाबाद जिलों में दो समूहों के बीच अलग-अलग झ’ड़प और रामनवमी जुलूस के दौरान वि’रोध प्रद’र्शन से त’नाव पैदा हो गया। औरंगाबाद जिले के एक सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाके में जुलूस निकालने के मुद्दे पर सोमवार शाम दो समूहों के बीच झड़’प में पांच लोग घा’यल हो गए। घट’ना में पांच मोटरसाइकिल भी क्षतिग्र’स्त हो गईं। घट’ना नबीनगर थाना क्षेत्र के सांचार बाजार दुर्गा चौक की है।

औरंगाबाद-मुजफ्फरपुर में रामनवमी के बाद तनाव, धार्मिक स्थल पर झंडा लगाने के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार

औरंगाबाद के एसपी ने कहा कि दो समूह कथित रूप से उस समय भि’ड़ गए जब मोटरसाइकिल पर एक समूह जुलूस निकालने के लिए एक लेन का उपयोग करने की कोशिश कर रहा था, जबकि एक अन्य समूह ने कथित तौर पर उन पर पथ’राव किया। पुलिस ने क्षति’ग्रस्त मोटरसाइकिल को ज’ब्त कर लिया है और वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए अपरा’धियों का पता लगा रही है।वहीं, मुजफ्फरपुर में पारू थाने के एक गांव में रविवार शाम एक धार्मिक स्थल पर झंडा लगा देने से तना’व उत्पन्न हो गया। हालांकि आपसी सूजबू’झ से मामले को शां’त कर दिया गया। घट’ना का वीडियो वायरल हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि वीडियो में दिखने वालों की पहचान की जा रही है। गांव में शांति है। एसडीपीओ ने बताया कि मामले में तीन युवकों को गिर’फ्तार किया गया है।

रामनवमी पर देशभर में कहां-कहां फैली हिंसा, जानिए अब कैसे हैं हालात


वहीं कथैया थाने के एक गांव में एक धार्मिक स्थल पर झंडा लगा दिए जाने से वहां तना’व उत्पन्न हो गया। देखते ही देखते लोगों की भी’ड़ जुट गई। सूचना मिलते ही दल’बल के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने धार्मिकस्थल से झंडा उतरवाकर ज’ब्त किया।सूचना पर कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची। बाद में एसएसपी, डीएसपी, अंचलाधिकारी भी घट’नास्थल पर पहुंचे। एसएसपी ने कहा कि कुछ श’रारती तत्व समाज को तो’ड़ने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन लोगों की सूझबूझ के कारण गांव का माहौल शांत है।

Ram Navami clashes in Ramgarh Jharkhand several injured | झारखंड: रामगढ़  जिले में रामनवमी जुलूस में झड़प, दो पुलिस अधिकारियों समेत 12 घायल - India  TV Hindi News

एसएसपी ने लोगों से कहा कि समाज को कमजोर करने व सांप्रदायिक सद्भा’व बिगाड़’ने वाले शरा’रती तत्वों की पहचान करें। पुलिस ऐसे लोगों पर क’ड़ी कार्र’वाई करेगी। एसएसपी ने कहा कि इस घ’टना में शरार’ती तत्वों की पहचान की जा रही है। इसके बाद का’र्रवाई होगी।

Share This Article
More from AURANGABADMore posts in AURANGABAD »
More from SIWANMore posts in SIWAN »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *