Press "Enter" to skip to content

छपरा में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले पर पथ’राव, दो गाड़ियां क्षतिग्र’स्त

पटना के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले पर लौटते वक्त असामा’जिक त’त्त्वों ने छपरा के पास हम’ला कर दिया। इस हम’ले में डिप्टी सीएम के काफिले की दो गाड़ियों के क्षतिग्र’स्त होने की बात सामने आई है, लेकिन गनीमत यह रही कि डिप्टी सीएम गाड़ी में मौजूद नहीं थे। वे चार्टर विमान से यूपी लौट गए थे।

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले पर छपरा में पथराव,  2 गाड़ियां क्षतिग्रस्त - stone pelting on up deputy cm keshav prasad maurya  convoy in chhapra 2 ...

बताया जा रहा है कि रोडरेज में यह घ’टना हुई है। पुलिस ने आरो’पी को गिर’फ्तार कर लिया है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का काफिला शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे पटना से एक कार्यक्रम में शामिल होकर उत्तर प्रदेश लौट रहा था।इसी बीच नयागांव थाना क्षेत्र में बाजितपुर गांव के रहनेवाले संजय सिंह के बेटे विकास कुमार सिंह ने अपनी गाड़ी में मामूली ट’क्कर के बाद डिप्टी सीएम के काफिले पर रो’ड़ेबाजी कर दी। इस रो’ड़ेबाजी में एक गाड़ी का सामने का शीशा फू’टने की खबर है। पुलिस ने त्वरित कार्र’वाई करते हुए आरो’पी को हि’रासत में ले लिया गया है। मामले की जांच पड़’ताल में पुलिस जुट गई है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पटना में सम्राट अशोक की जयंती समारोह में शामिल होने गए थे। वहां से वे चार्टर विमान से यूपी लौट गए। लेकिन उनके काफिले की गाड़ियां सड़क मार्ग से उत्तर प्रदेश लौट रही थीं। तभी नयागांव थाना के वाजिदपुर और उन्हचक के बीच एक युवक की गाड़ी की ट’क्कर काफिले से हो गई।जिसके बाद काफिले को रोक लिया गया और युवकों ने प’थराव शुरू कर दिया। इस पथ’राव में ही कुछ गाड़ियां क्षतिग्र’स्त हो गई, जिसे लेकर के युवक को हिरा’सत में लिया गया है। 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *