पटना : हिंदू सेवा समिति कंकड़बाग पटना के तत्वाधान में आयोजित रामनवमी शोभा यात्रा की तैयारी के लिए राम भक्तों की बैठक समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रभु श्री राम जन्मोत्सव भव्य व आकर्षक रूप से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल को कंकड़बाग के अशोक नगर रोड नंबर 1 चौराहा से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए यात्रा मार्ग को श्री राम ध्वजा तोरण द्वार बनाकर सजाया गया है।उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा अशोक नगर रोड नंबर 1 से निकलकर द्वारिका कॉलेज, कैलाश वस्त्रालय, पूर्वी अशोक नगर, शिवाजी पार्क,कंकड़बाग टेंपो स्टैंड,पंच शिव मंदिर, कॉलोनी मोड़, चिरैयाटांड़ पुल, एग्जिबिशन रोड चौराहा, डाक बंगला चौराहा होते हुए महावीर मंदिर तक जाएगी।शोभायात्रा में कई आकर्षक झांकी हाथी घोड़ा बैंड बाजा के साथ निकाली जाएगी इस शोभायात्रा के स्वागत के लिए कई स्थानों पर पेयजल, शरबत , पुष्प वर्षा की व्यवस्था की गई है।शुक्रवार को हुई बैठक में कार्यक्रम संयोजक कृष्णा सिंह, उपाध्यक्ष दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष सुशांत सिंह, संयुक्त सचिव सनी सिंह, हिमांशु सिंह, उर्मिला सिंह, दीपक वर्मा, अभिषेक सिंह,आदित्य नारायण सहित दर्जनों राम भक्त उपस्थित थे।
Be First to Comment