कोरोना वायरस का म्यूटेंट अगर बदलता है तो देश में चौथी लहर आने की संभावना हो सकती है। हालांकि यह लहर भी तीसरी लहर की तरह कम घा’तक और उससे भी कमजोर होने की संभावना है।मिली जानकारी के मुताबिक, यह दावा किया है आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने। उन्होंने कहा कि देश में 90 फीसदी लोगों में नेचुरल इम्युनिटी जनरेट हो चुकी है, जो इस संक्रमण से सुरक्षा करती है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कोरोना की चौथी लहर आने की संभावना बहुत कम है।
आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. मणींद्र अग्रवाल अपने गणितीय मॉडल सूत्र के आधार पर कोरोना का सटीक आकलन करते रहे हैं। पहली, दूसरी व तीसरी लहर में उनके आकलन काफी हद तक सही साबित हुए। चौथी लहर को लेकर जहां पूरी दुनिया फिर दह’शत में हैं, इसके बीच प्रो. अग्रवाल का जो दावा है, वह देश के लोगों के लिए राहत भरा है।
उनके मुताबिक म्यूटेंट बदलने पर चौथी लहर आती है तो वह कम घा’तक होगी और जल्दी समाप्त हो जाएगी। वैक्सीन से जनरेट इम्युनिटी लड़’ने की क्षमता विकसित कर रही है तो नेचुरल इम्युनिटी को वायरस बाईपास करने में बहुत हद तक सफल नहीं हो रहा है।
इसी कारण, तीसरी लहर में ओमीक्रोन देश में सिर्फ 11 फीसदी लोगों को ही संक्र’मित कर पाया था। प्रो. अग्रवाल ने 15 से अधिक देशों में फै’ले कोरोना संक्रम’ण पर अध्ययन किया है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही इन देशों में भी संक्र’मण का पीक व उतार रहा था। प्रो. अग्रवाल ने कहा कि अब भी एह’तियात ब’रतने की आवश्यकता है।

आ सकती हैं कोरोना की चौथी लहर..! आईआईटी के वैज्ञानिक ने किया ये दावा
More from COVID-19More posts in COVID-19 »
- बिहार में फिर लौटा कोरोना वायरस, 3 दिनों में मिले 37 नए केस; अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग
- मुजफ्फरपुर जिले में फिर मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज
- गया विष्णुपद मंदिर में बिना मास्क प्रवेश निषेध, कोरोना को लेकर एहतियात
- मुजफ्फरपुर में मिले 4 कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
- राजधानी पटना में मिले दो नए कोरोना संक्रमित मरीज, रखा गया होम आइसोलेशन में
More from INTERNATIONALMore posts in INTERNATIONAL »
More from LatestMore posts in Latest »
More from NationalMore posts in National »
More from STATEMore posts in STATE »
Be First to Comment