Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर : परीक्षा में दोस्ती निभाना पड़ा महं’गा, गिर’फ्तार

बिहार विश्वविद्यालय के पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे युवक को पुलिस ने परीक्षा भवन से गिर’फ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार, वह अपने रूम मेट की जगह गणित की परीक्षा दे रहा था।

bihar board exam 2022 fake candidates who came for examination instead of  friend and brother arrested fir registered against students rdy | Bihar  Board: दोस्त व भाई की जगह परीक्षा देने आये

आ’रोपी की पहचान समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना के कोठिया निवासी रजनीश कुमार के रुप में हुई है। जानकारी मिली है कि रजनीश परीक्षा केंद्र पर विलंब से पहुंचा और जब’रदस्ती परीक्षा में शामिल हुआ। इस संबंध में केंद्राधीक्षक ने विवि थाने में सोमवार को एफआईआर करायी है।रजनीश कुमार मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र के लखनपुर निवासी राहुल कुमार उर्फ कुणाल और अमित कुमार उर्फ लवली के लिए परीक्षा दे रहा था। उसे भी इस कां’ड में आरो’पित किया गया है।विवि थानेदार ने बताया कि गिर’फ्तार और नामज’द दोनों युवक पीजी वन हॉस्टल में साथ रहते हैं। राहुल पूर्व में जे’ल जा चुका है। इनकी आप’राधिक कुंडली खंगा’ली जा रही है। थानेदार ने बताया कि बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के परीक्षा हॉल में गणित की परीक्षा चल रही थी उसी दौरान प’कड़ा गया।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *