बिहार में शरा’बबंदी के बाद श’राब के अवै’ध का’रोबार में इस कदर मुनाफा हो रहा है कि जिले के कई लोग पे’शेवर बन गये हैं। लेकिन, पुलिस-प्रशासन ने उनपर नके’ल क’सने की ठानी है। डीएम ने फिर 15 लोगों के खि’लाफ सीसीए लगाने का नोटिस भेजा है। करीब एक हफ्ते पहले भी 12 लोगों के खि’लाफ सीसीए का नोटिस भेजा गया था। इन लोगों पर शरा’ब के पेशे’वर होने के साथ ही चुनाव में गड़’बड़ी करने की भी आशं’का है।
पहले जिन लोगों को नोटिस भेजा गया था, उनमें सिर्फ सारे थाना क्षेत्र के 10 लोग थे। जबकि, दो लोग शहरी क्षेत्र के लहेरी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। लेकिन, इस बार जिन लोगों को नोटिस भेजा गया है, उनमें बिहारशरीफ शहर के सोहसराय थाना क्षेत्र के पांच तो बिन्द के चार लोग शामिल हैं। इन लोगों को शरा’ब बे’चने के आरो’प में कई बार भेज भेजा जा चुका है। बावजूद, उनकी फि’तरत ऐसी कि वे अपनी ल’त छोड़ने को तैयार नहीं हैं।
ऐसे में जिला प्रशासन ने उनके खिला’फ सबसे स’ख्त कार्र’वाई करने का फै’सला लिया है। उसी के तहत जिले के कुल 27 लोगों को सीसीए का नोटिस भेजा गया है। ऐसा भी नहीं है कि इस प्रकार के जिले में मात्र इतने ही श’राब के पे’शेवर विक्रे’ता हैं। बल्कि, शुरुआती दौर में इन लोगों को चिह्नित किया गया है। विभागीय सूत्रों की मानें तो दर्जनभर अन्य लोगों के खिला’फ लगे आ’रोपों की भी जांच की जा रही है।
बता दें, पिछली बार लहेरी थाना के टेनी कुमार व मुकेश कुमार, सारे थाना क्षेत्र के अवधेश ढांढ़ी, मनोहर ढांढ़ी, मतलू ढांढ़ी, स्वारथ ढांढ़ी, गौतम ढांढ़ी, विनोद ढांढ़ी, रामविलास ढांढ़ी, रामजन्म ढांढ़ी, महेंद्र ढांढ़ी व अमरजीत पासवान के नाम नोटिस भेजा गया है।

शरा’बबंदी : आदतन अपरा’धियों पर नके’ल कसेगा पुलिस-प्रशासन, 15 लोगों को भेजा सीसीए का नोटिस
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from DRINKSMore posts in DRINKS »
More from STATEMore posts in STATE »
Be First to Comment