मोबाइल गेम की लत में बच्चों व युवाओं का मानसिक संतुलन बिग’ड़ता जा रहा है। चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर इलाके में ऐसा ही एक वाक्या शुक्रवार को हुआ।
मोबाइल अचानक बं’द होने पर एक युवक ‘हैकर आया, हैकर आया’ चिल्लाते हुए हाइवे पर वाहनों के सामने दौड़ने लगा। लोग समझ नहीं पाए। रोकने और पक’ड़ने की कोशिश करने पर भी वह नहीं माना। आखिरकार गांव वालों ने उसे पक’ड़कर रस्सी से बांधा, तब जाकर कंट्रोल हुआ। इस घ’टना की पूरे गांव में चर्चा हो रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, चित्तौड़गढ़ में बानसेन ग्राम पंचायत सरपंच ने बताया कि बिहार के छपरा का रहने वाला मुस्लिम अंसारी (22) उदयपुर चित्तौड़ सिक्सलेन हाइवे पर बजरंग होटल के पास पंक्चर बनाने का काम करता है। शुक्रवार को अचानक मोबाइल खराब होने पर उसका मानसिक संतुलन बिग’ड़ गया। मोबाइल युवक के हाथ में था, लेकिन वो बोल रहा था कि उसका मोबाइल चो’री हो गया। लोगों से उसने कहा कि यहां पीछे खेत में कोई बाइक चलाकर फसलें खरा’ब कर रहा है। बाइक को छि’पा दिया है। मौके पर जाकर देखा तो कोई नहीं मिला। दस दिन पहले ही उसके पिता ने काम करने के लिए छपरा से यहां बुलाया था।
अंसारी फ्री फायर की दुनिया से बाहर नहीं निकल सका। बार-बार हैकर आया, पासवर्ड चेंज और आईडी लॉक जैसे शब्द बोल रहा था। रात भर उसे समझाया गया। मगर सुबह होते ही वह वापस सिक्स लेन हाईवे पर दौड़ने लगा। वाहन चालकों को रोककर आईडी है’क करने की बात कहने लगा। सरपंच का कहना है कि मौके पर वो खुद वाहन के सामने आकर सुसाइड जैसी कोशिश भी कर रहा था। खुद को मा’र रहा था। नहीं सं’भलने पर उसके दोस्त ने एक खाट पर रस्सी से बांध दिया।
Be First to Comment