आम आदमी को महंगाई का फिर झ’टका लगा है। बिहार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें फिर बढ़ गई हैं। पेट्रोलियम कंपनियों ने तेल के दाम में 82 पैसे तक की बढ़ोतरी की है। बिहार में शुक्रवार को पेट्रोल 82 पैसे और डीजल 80 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया।
बीते चार दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में यह तीसरी बढ़ोतरी है। पटना में शुक्रवार को पेट्रोल की नई कीमत 107.55 रुपये से बढ़कर 108.37 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
वहीं, डीजल की नई कीमत 92.69 रुपये से बढ़कर 93.49 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इससे पहले मंगलवार और बुधवार को भी तेल के दाम बढ़े थे।
उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के चलते लंबे समय तक तेल के दामों में बदलाव नहीं हुआ। इसके बाद मंगलवार को पेट्रोल 80 पैसे और डीजल 81 पैसे महंगा हो गया।
बुधवार को भी पेट्रोल और डीजल में 75 पैसे और 73 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई। हालांकि, गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे। मगर अब शुक्रवार को तेल फिर महंगा हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में आम जनता को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। बल्कि तेल के दामों में और बढ़ोतरी होगी। अगले एक महीने के भीतर पेट्रोल-डीजल 10 रुपये प्रति लीटर तक महंगा होने के आसार हैं।

चार दिन में तीसरी बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज के रेट
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BUSINESSMore posts in BUSINESS »
- परीक्षा देने वालों के लिए आया नया अपडेट
- नौकरी चाहिए तो यहां करें अप्लाई
- खाते में आ गए 10 करोड़ रुपए
- उत्तर बिहार के सबसे बड़े मॉल आइकन प्लाजा में ORKA Home, Astro Zulu और Yousta का भव्य शुभारंभ!”
- PM Vishwakarma Yojana: बिना गारंटी के 3 लाख का लोन, सिर्फ 5% देना होगा ब्याज; जानें लाभ उठाने का पूरा प्रोसेस
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »
More from UTTAR PRADESHMore posts in UTTAR PRADESH »
Be First to Comment