Press "Enter" to skip to content

बिहार : दो लोगों की सं’दिग्ध मौ’त, जह’रीली शरा’ब की आशं’का

बिहार : गोपालगंज में ज’हरीली श’राब का क’हर लगातार जारी है। जिले के बैकुंठपुर में श’राब पीने से सात लोगों की मौ’त के बाद अब थावे थाना क्षेत्र के कविलासपुर बाजार में संदि’ग्ध हा’लात में दो लोगों की मौ’त का मामला सामने आया है। इनमें एक मृ’तक के परिजनों ने जहरी’ली श’राब पीने से म’रने का आ’रोप लगाया है। मृ’तकों की पहचान 40 वर्षीय सर्फुद्दीन कुरैशी और 50 वर्षीय उपेन्द्र यादव के रूप में हुई हैं।

जहरीली शराब पीने से कई लोगों की हुई मौत | SudamaNews.com

मिली जानकारी के मुताबिक, घट’ना के बाद दोनों श’वों का आ’नन-फा’नन में रात में ही दा’ह- संस्का’र करा दिया गया। हालांकि पुलिस – प्रशासन ने श’राब से मौ’त की पुष्टि से इ’नकार किया है। ख़बरों के अनुसार, सर्फुद्दीन मटन की दुकान चलाते थे और हमेशा शरा’ब पीकर घर आते थें। पत्नी मना भी करती थी। जवान बेटी की शादी करने की बात कहती थीं। पत्नी के मुताबिक कल ही सर्फुद्दीन ने कसम खाया था कि होली के बाद शरा’ब नहीं पियेगा, लेकिन उससे पहले जह’रीली श’राब उसे पीला दी गई।

बिहार के बाद अब हिमाचल प्रदेश में जहरीली शराब ने ली 7 लोगों की जान -  Himachal Pradesh 7 people died drinking spurious liquor 12 under treatment  lcla - AajTak

कविलासपुर गांव के ही 50 वर्षीय उपेन्द्र यादव की मौ’त के बाद परिजनों में कोह’राम मचा है। उपेन्द्र कविलासपुर बाजार में ही सब्जी बेचता था। रात में मौ’त होने के बाद परिजन आ’नन-फा’नन में श’व को जला दिए, ताकि मौ’त की वजह पर पर्दा डाल सकें। मृ’तक भाई ने कहा कि उपेन्द्र यादव को अचानक से बेचै’नी हुई और पेट द’र्द होने लगी।  डॉक्टर ने गोरखपुर रे’फर किया, लेकिन रास्ते मे ही मौ’त हो गयी। बता दे, कि होली को लेकर यूपी समेत कई इलाकों से श’राब त’स्करी का लगातार मामला सामने आ रहा है। बैकुंठपुर में पांच दिन पहले श’राब से सात लोगों की मौ’त हो गयी थी। एक बार फिर श’राब से संदि’ग्ध हा’लत में दो लोगों की मौ’त से ह’ड़कंप म’च गया है। हालांकि प्रशासन और पुलिस के अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से इंका’र कर रहे हैं। 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *