जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के सांसद ने मंगलवार को संसद में मांग की कि राजधानी एक्सप्रेस को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 16 पर ही लगाया जाए। उन्होंने कोविड से पहले के दिनों की तरह 16 नंबर प्लैटफॉर्म से चलाने की मांग करते हुए कहा कि इससे बिहार से आने वाले यात्रियों को सुविधा होगी, क्योंकि वे घर से आते समय अनाज और ताजा सब्जियां लेकर आते हैं।
सीतामढ़ी से जेडीयू के लोकसभा सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि पटना राजधानी को कोविड से पहले प्लेटफॉर्म नंबर 15-16 पर लगाया जाता था, लेकिन अब इसे 7/8 पर कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ”ट्रेन यहीं आती है और यहीं से जाती है। जब हम बिहार से आते हैं हम चावल, दाल, गेहूं और सब्जियां घर से लेकर आते हैं।”उन्होंने नई दिल्ली स्टेशन पहुंचने पर होने वाली दिक्कतों का जिक्र करते हुए कहा, ”हम सात नंबर प्लेटफॉर्म के आसपास उतरते हैं, कार अजमेरी गेट पर होती है।” पिंटू ने लोकसभा में रेलवे पर डिमांड फॉर ग्रांट को लेकर बहस में हिस्सा लेते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने आगे कहा कि जब लोग बिहार से आते हैं तो साथ में खेत की ताजा सब्जियां लेकर आते हैं, इसलिए ट्रेन प्लेटफॉर्म 16 पर लगनी चाहिए।
Be First to Comment