पहले लोग दो सिम इस्तेमाल करने के लिए दो-दो फोन्स रखते थे। लेकिन अब अधिकतर स्मार्टफोन्स डुअल सिम वाले हो गए हैं। लेकिन क्या हो जब आपको मालूम चलें की आप एक ही फोन में 5 सिम या फोन नंबर तक चला सकते हैं। शायद आप चौंक जाएं या आपको यकीन भी नहीं हो पाए लेकिन ये अब मुमकिन है। ये चीज ई-सिम सपोर्ट के जरिए उपलब्ध हुई है। ई-सिम के जरिए आप एक ही फोन में 5 फोन नंबर इस्तेमाल कर सकते हैं। ई-सिम या इंबेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल को सीधे फोन में एम्बेड किया जाता है।
ई-सिम के यूजर फ़ोन में बिना सिम डाले भी टेलिकॉम सर्विसेज यूज कर सकते हैं। आजकल कई फ़ोनों में ई-सिम का चलन चल रहा है। ई-सिम का सबसे बड़ा फायदा है कि अगर आप अपनी सिम कंपनी बदलते हैं तो आपको सिम कार्ड नहीं बदलना होगा।
इसके साथ ही फोन टूट जाने या भीग जाने की स्थिति में यह सिम प्रभावित नहीं होता। कुल मिलाकर, इसके डै’मेज होने का डर नहीं रहता। ऐसे में अगर आप रिलायंस जियो के यूजर्स हैं तो आप यह सिम किसी भी पास के जियो स्टोर से ले सकते हैं। साथ ही यह भी बता दें, आप किस तरह फोन्स में ई-सिम को एक्टिवेट कर सकते हैं और कैसे आप 5 नंबर एक साथ चला सकते हैं। यदि आप रिलायंस जियो ई-सिम के फायदों का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपको एक नया कनेक्शन लेने के लिए पास के रिलायंस डिजिटल या जियो स्टोर पर जाना होगा। फिर आपको कनेक्शन पाने के लिए अपनी फोटो और आईडी प्रूफ देना होगा।
नए जियो ई-सिम कनेक्शन को एक्टिवेट करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में एक फीचर डाउनलोड करना होगा। वहीं ई-सिम के कम्पेटिबल डिवाइस ऑटोमेटिकली इस सिम को कॉन्फ़िगर कर लेते हैं। यदि आप गलती से डाउनलोड किए गए ई-सिम को हटा देते हैं, तो आपको दोबारा निकटतम रिलायंस डिजिटल और जियो स्टोर जा कर उसे दोबारा एक्टिवेट कराना होगा।आप ई-सिम सपोर्ट करने वाले डिवाइसेस, खासतौर पर आईफोन्स में एक साथ कई ई-सिम चला सकते हैं। उदाहरण के लिए, फिजिकल स्लॉट में आप एक सिम इस्तेमाल कर सकते हैं, वहीं दूसरे वर्चुअल ई-सिम स्लॉट में आप मल्टीपल ई-सिम जोड़ सकते हैं। हालांकि ध्यान देने वाली बात है कि एक समय पर एक ही ई-सिम काम करेगा, जिसे आप जब चाहें स्विच कर सकते हैं। जियो वेबसाइट के मुताबिक आपके एक डिवाइस में कई ई-सिम प्रोफाइल बना सकते हैं, लेकिन एक डिवाइस में सिर्फ तीन ई-सिम प्रोफाइल होने की सलाह दी जाती है।
Be First to Comment