Press "Enter" to skip to content

दूध हुआ महंगा: जानिए अमूल गोल्ड समेत अन्य की नई कीमतें

महंगाई की दर हर महीने उछाल मारती हैं। बता दें, अमूल दूध की कीमतों में एक मार्च यानी कल से दो रुपये प्रतिलीटर की बढ़ोतरी की गई है। पटना मे 56 रुपये किलो बिकने वाले अमूल गोल्ड की कीमत अब 58 रुपये हो गई है।

महंगा हुआ दूध- Amul ने 2 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ाए दूध के दाम, 1 जुलाई से नई  कीमतें लागू | Zee Business Hindi

बता दें, 49 रुपये किलो बिकने वाला अमूल शक्ति की कीमत पटना में एक मार्च से 51 रुपये होगी। जबकि ताजा दूध की कीमत 44 रुपये प्रतिलीटर से बढ़कर 46 रुपये कर दी गयी है।

अमूल दूध की कीमत में बढ़ोतरी: सुमूल के बाद अमूल ने भी दूध के दाम बढ़ाए,  कितने रुपये प्रति लीटर बढ़ाए? - Newzzar

जानकारी के मुताबिक, दूध के अलावा डेयरी के अन्य उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई है। दो सौ ग्राम दही की कीमत पहले की तरह 15 रुपये, 400 ग्राम दही पैकेट की कीमत 28 रुपये और एक किलोग्राम दही की कीमत 63 रुपये है। इसी तरह लस्सी 10 रुपये पैकेट और पनीर 76 रुपये में दो सौ ग्राम व 352 रुपये में एक किलोग्राम बाजार में उपलब्ध होगा।

Amul Dairy - CHARU MARKETING | Home delivery | Order online | BORANA BHAWAN  KHAKI New Jodhpur Jodhpur

बिहार में पटना और हाजीपुर में ही अमूल दूध की आपूर्ति होती है। नेचुरल डेयरी प्राइवेट लिमिटेड के हेमंत कुमार कहते हैं कि पटना में प्रतिदिन 75 हजार किलोग्राम अमूल दूध की खपत है। इसी तरह पटना में प्रतिदिन दही की खपत 6 टन और पनीर की खपत लगभग डेढ़ टन है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *