Press "Enter" to skip to content

समस्तीपुर: जेडीयू कार्यकर्ता की निर्म’म ह’त्या, इस हा’लत में बरा’मद हुआ श’व, जानें पूरा मामला

बिहार के समस्तीपुर में जनता दल युनाइटेड कार्यकर्ता की निर्म’म ह’त्या कर स’बूत छिपाने के लिए उसके श’व को ज’ला कर दफ’नाने का मामला सामने आया है। घ’टना मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हुडहिया गांव की है।मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर गांव के बूढ़ी गंडक नदी के पास सुन’सान जगह पर बने एक मकान के अंदर से जेडीयू कार्यकर्ता के श’व का ज’ला हुआ अवशे’ष बराम’द किया है। मृ’तक की पहचान 34 वर्षीय जेडीयू कार्यकर्ता मोहम्मद खलील आलम रिज़वी के रूप में हुई है।

समस्तीपुर: JDU कार्यकर्ता की निर्मम हत्या, पुलिस ने जली हालत में दफनाए गए  शव को किया बरामद - TopologyPro One - News Aggregator and Search Portal

मृत’क के परिजनों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मद खलील आलम रिजवी बीते 16 फरवरी की सुबह तकरीबन 11 बजे घर से निकला था। इसके बाद उसके मोबाइल से फोन कर पहले पांच लाख रुपया मां’गा गया, फिर कुछ देर बाद उसके पिता के मोबाइल पर फोन आया जिसमें 3,75,000 रुपये की डि’मांड की गई। परिजनों के द्वारा फोन करने वाले श’ख्स से पूछा कि पैसा कहां देना है तो उसने इसे अपने अकाउंट में भेजने की बात कही गई। परिजनों ने किसी अनहो’नी की आशं’का को देखते हुए मुसरीघरारी थाना में इसकी शि’कायत की जिसके बाद पुलिस के द्वारा जांच शुरू की गई। ख़बरों के अनुसार, पुलिस मोबाइल लो’केशन के आधार पर अपनी जां’च को आगे बढ़ा रही थी। इसके तहत वो कार्र’वाई करते हुए जब कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर के पास बूढ़ी गंडक नदी के ढाब में पहुंची तो नज़ारा देखकर दं’ग रह गई। सुन’सान इला’के में बने एक पोल्ट्री फार्म के पीछे एक कमरे में जेडीयू कार्यकर्ता मोहम्मद खलील आलम रिज़वी की ह’त्या कर श’व को अध’जले स्थिति में द’फना दिया गया था। पुलिस सूत्रों की मानें तो,पुलिस शुक्रवार की दोपहर वा’रदात वाली जगह के आसपास जांच करने गए थे लेकिन तब उन्हें कुछ पता नहीं चला। लेकिन, दोबारा रात में जब पुलिस उस जगह पर पहुंची और जां’च शुरू की तो जो हुआ उसे देखकर सभी दं’ग रह गए। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नदी से रात में श’व को बाहर निकाल कर उसे पोस्ट’मॉर्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया हैं।  पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ भी बताने से बच रही है। हालांकि अपरा’धियों की गिर’फ्तारी के लिए लगातार छापे’मारी की जा रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *