बिहार के दरभंगा जिले के नगर थाना क्षेत्र के जमीन वि’वाद को लेकर भू-मा’फिया द्वारा क’थित तौर पर भाई-बहन को जिं’दा ज’लाकर मा’रने की घ’टना का वि’रोध बढ़ता जा रहा है। बता दें बीते 10 फरवरी को दरभंगा में बे’खौफ भूमाफि’याओं ने सनस’नीखेज वा’रदात को अंजा’म देते हुए एक मकान पर जब’रन क’ब्जा करने के लिए चार लोगों को जिं’दा ज’ला दिया था। इसी बीच गुरुवार को जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव दूसरी बार पी’ड़ित परिवार से मिलने दरभंगा पहुंचे। वह पी’ड़ित परिवार से मिलने के बाद भू-माफि’याओं पर जम’कर बर’से। उन्होंने कहा, ‘महाराजा ने यह जमीन पी’ड़ित परिवार को दा’न में दी थी, लेकिन महाराजा के सुपौत्र कपिलेश्वर सिंह ने बिहार सरकार के एक मंत्री और एक जमीन माफि’या के साथ मिलकर इसे बे’च दिया।
पप्पू यादव ने कहा जिस भू-मा’फिया को जमीन बे’ची गई, उसने स्थानीय थाने से लेकर पुलिस अधिकारियों और कुछ पत्रकारों को भी पैसे खिलाए हैं। भूमा’फिया ने बीस लाख रुपये खर्च किये हैं जिसमें दरभंगा नगर थाने के प्रभारी को चार लाख जबकि एक अन्य बड़े पुलिस अधिकारी को छह लाख रुपए दिए गए हैं। मामले को दबा’ने के लिए तीन-चार पत्रकारों को भी एक-एक लाख रुपये दिए गए हैं। इसके साथ ही पप्पू यादव ने मांग की है कि कपिलेश्वर सिंह, भूमाफिया और थाना प्रभारी के बीच की बातचीत के कॉल रि’कॉर्ड निकाले जाएं और सरकार कपिलेश्वर सिंह के विदेश जाने पर तत्का’ल रो’क लगाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में आठ महीने की एक ग’र्भवती महिला और उसके भाई को जिं’दा जला’कर मा’र दिया गया, इसलिए मामले की विभी’षिका को देखते हुए इसकी जां’च सी’बीआई से करवाई जानी चाहिए।बता दें कि आ’ग के कारण गर्भ’वती महिला की को’ख में ही उसका आठ महीने का बच्चा म’र गया था। यह घट’ना 10 फरवरी की है। पिंकी के भाई संजय के घर पर क’ब्जा करने के लिए भूमा’फियाओं ने इस खौ’फनाक वार’दात को अंजा’म दिया था। अब इस घट’ना के विरो’ध में वि’पक्ष और सत्ताधारी दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) एक साथ सड़क पर उतर गए हैं।मिली जानकारी के अनुसार, जमीन और मकान पर जब’रन क’ब्जा करने के लिए भूमा’फिया बुल’डोजर लेकर पहुंचा था। आरो’प है कि जब घरवालों ने इसका विरो’ध किया तो उन्होंने उनके साथ मा’रपीट की गई। भूमा’फिया के साथ आए लोगों ने न केवल पिंकी के घर में आ’ग लगा दी बल्कि परिवार के लोगों पर भी पेट्रो’ल छि’ड़ककर ज’ला दिया। घट’ना में चार सदस्य झु’लस गए। वहीं गर्भव’ती पिंकी, उसके पेट में पल रहा आठ महीने का बच्चा, संजय झा की मौ’त हो गई। दो लोगों का पटना के पीएमसीएच अस्पताल में इ’लाज चल रहा है।
Be First to Comment