बिहार: सुरक्षा में तैनात सिपाही द्वारा जज पर बं’दूक ता’न देने का ऐसा ही एक मामला बिहार से आया है। खगड़िया में हुई इस घट’ना के बाद जज भी स’न्न रह गए। इस मामले में अब का’नूनी कार्रवाई की जा रही है। मुफस्सिल थाना प्रभारी जेपी यादव ने बताया कि थाना में फैमली कोर्ट के जज ने एक लिखित आवेदन दिया है। इस मामले में सिपाही के उपर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार, खगड़िया सिविल कोर्ट के फैमिली जज अपने आवास पर सुबह टहलने निकले थे। इसी दौरान जब वह वापस आये तो गेट पर तैनात सिपाही वहां मौजूद नहीं था। इसी दौरान जब जज ने सिपाही से पूछताछ की तो एक सिपाही गु’स्से में आ गया और उसने जज साहब पर ही रा’यफल तान दी।
इस बात की सूचना जब पुलिस को मिली तब पुलिस भी जज के आवास पर पहुंची जहां सिपाही बेसु’ध स्थिति में कुर्सी पर बैठा हुआ था। इसके बाद उसे सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेगूसराय एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं।खबर के मुताबिक, पूरे मामले में जब फैमिली कोर्ट के जज राज कुमार से फोन पर बात हुई तो उन्होनें पहले सिपाही की अस्पताल में भर्ती होने के बारे में जानकारी नहीं होना बताया और फिर जब सिपाही के द्वारा बंदू’क ता’नने की बात पूछी गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले में मिलेंगे तो बताएंगे। खबरों के मुताबिक, खगड़िया में जैसे ही सिपाही को सदर अस्पताल मेें भ’र्ती कराया गया उसके बाद यह बात सामने आने लगी की जज के आवास पर तैनात सिपाही ने बंदू’क ता’न दी थी। इस बात की जानकारी पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी से लेकर थाना प्रभारी कोई नहीं देना चाहिए रहे थे। मंगलवार को देर शाम मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामला सामने आया फिर डीएम ने भी तीन सदस्यीय जांच टीम गठित करने की बात कही। खगड़िया डीएम ने भी पूरे मामले को लेकर तीन सदस्यीय टीम को जांच का जिम्मा सौंपा है।
Be First to Comment