बिहार में शरा’बबंदी कानून के बावजूद रोजाना अलग-अलग जिलों से श’राब की बड़ी खे’प आए-दिन पकड़ी जाती हैं। श’राब की त’स्करी कभी सब्जी तो कभी दूध की गाड़ियों के माध्यम से की जा रही हैं। चौंका देने वाली खबर सामने आई हैं जिसके अनुसार अपराधि’यों के खि’लाफ का’र्रवाई करने वाली बिहार पुलिस अब आलू-प्याज भी बेचेगी। दरअसल, आलू-प्याज बेचने की नौ’बत के पीछे भी बिहार के शरा’ब माफि’याओं की कारगु’जारी है।जानकारी के अनुसार, बिहार पुलिस द्वारा आलू बेचे जाने का ये मामला बिहार के अरवल जिला से जुड़ा है। अरवल की पुलिस अब अपरा’धिक ग’तिविधियों पर सख्त कार्र’वाई करने के अलावे आलू बेचने का भी काम करेगी। बिहार में यह पहला मौका होगा जब पुलिसिंग के अलावा कई सामानों की बिक्री भी बिहार पुलिस के जवान करेंगे।
ख़बरों के मुताबिक, बिहार में जारी पूर्ण शरा’बबंदी के बाद भी लगातार शरा’ब माफि’याओं के द्वारा पुलिस को चक’मा देने के उद्देश्य कई सामानों के साथ विदेशी श’राब का ख’पत बिहार के कई जिलों में की जाती है। श’राब स’प्लाई करने के उद्देश्य से लग्जरी गाड़ियां भी उपयोग में लाई जाती हैं। बड़ी गाड़ियों में आलू, लहसुन, प्याज, दूध, गैस एंबुलेंस की आड़ में भी श’राब की तस्क’री होती है।
ऐसे में अलग-अलग थाने में हुई है बड़ी और लग्जरी वाहनों को उत्पाद विभाग के निर्देश पर नी’लाम करने की प्रक्रिया भी शुरू हुई है। लेकिन वैसी सामग्री जो ज’ब्त करने के उपरांत तुरंत ख’राब होने वाले होते हैं उन सामग्री को भी अब अरवल पुलिस नीला’म करगी। सामान की नीला’मी से मिली राशि को पुलिस सरकारी को’ष में भी जमा कराएगी। यह बिहार में पहला मौका होगा जब विदेशी शरा’ब के साथ सामानों की नी’लामी करने का फैसला एसपी के निर्देश पर अलग-अलग थानों की पुलिस कर रही है।
बिहार का अरवल जिला सोन से सटा है, इस कारण शरा’ब की त’स्करी के लिए इसे से’फ जो’न भी माना जाता है। अरवल जिले के थाने में लाखों रुपए के आलू हाल के दिनों में ज’ब्त किए गए थे जिन्हें नीला’म कर सरकारी कोष में जमा करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इन सामानों का बाजार भाव के अनुसार कीमत लगा कर अरवल पुलिस इससे बरा’मद राशि सरकार के को’ष में जमा कर राजस्व की बढ़ोतरी करने में जुटी हुई है।

बिहार पुलिस बेचेगी आलू-प्याज! जानें इस फैसले की वजह
More from ARWALMore posts in ARWAL »
- अरवल के बाद जहानाबाद में मूसलाधार बारिश, भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत; पटना में भी बारिश की संभावना
- अरवल में लू ने खोल दी तेजस्वी के दावे की पोल: अस्पतालों में कुव्यवस्था से मरीज हलकान, फर्श पर हो रहा इलाज
- अरवल में बीजेपी नेता की बाल-बाल बची जा’न, बारात से लौटने के दौरान बद’माशों ने बोला हम’ला
- अरवल: पत्नी की नहीं छूटी हाथ की मेहंदी, पति चला गया सलाखों के पीछे
- बिहार: दहेज लोभियों की भेंट चढ़ी विवाहिता, 5 महीने की थी प्रेग्नेंट, आरो’पी पति और ससुरालवाले फ’रार
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from DRINKSMore posts in DRINKS »
Be First to Comment