Press "Enter" to skip to content

बिहार: स्कूल में छुट्टी का फाय’दा उठाकर, हेडमास्टर सहित शिक्षकों ने की शरा’ब पा’र्टी

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए इन दिनों बिहार के स्कूलों मे बच्चों की छुट्टी हैं जबकि शिक्षकों की उपस्थिती पचास फीसदी कर दी गयी हैं। स्कूल में छुट्टी होने का फायदा उठाकर श’राब पार्टी करते पाये गए स्कूल के हेडमास्टर। जिसने अपने सहयोगियों की मदद से विद्यालय को मय’खाना बना दिया और जा’म छ’लकाने लगे। विद्यालय में श’राब पी’ने के मामले में तीन शिक्षकों को गिर’फ्तार किया गया है, जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक भी शामिल हैं।दरअसल, मामला नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के साम्बे गांव का है। जहां गांव के मध्य विद्यालय में हेडमास्टर अपने सहयोगियों के साथ शरा’ब पी रहे थे पकरीबरावां एसडीपीओ ने बताया कि इस बात की गुप्त सूचना मिलने के आधार पर यह कार्र’वाई की गयी।

head master and teacher arrested in school during liquor party bramk -  बच्चों की छुट्टी में स्कूल को बना दिया मयखाना, जाम छलकाते गिरफ्तार हुए  हेडमास्टर और टीचर – News18 हिंदी

एसडीपीओ द्वारा बताया गया कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद उनके निर्देश में एक टीम का गठन किया गया जिसमें वारिसलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर की देखरेख में छा’पेमारी की गयी। छपेमारी के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं। खबरों के अनुसार, पुलिस अभिरक्षा में तीनों को वारिसलीगंज पीएचसी जांच के लिए ले जाया गया, जहां जांच उपकरण खरा’ब रहने के कारण जांच के लिए पकरीबरावां लाया गया। पकरीबरावां में जांच के दौरान प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सिंह एवं प्रमोद कुमार सिंह के श’राब पीने की पुष्टि हुई, जबकि एक अन्य शिक्षक रजनीश कुमार के श’राब पीने की पुष्टि नहीं हुई हैं। मामले में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा द्वारा बताया गया कि गि’रफ्तार अभियुक्तों पर बिहार म’द्य नि’षेध उत्पाद अधिनियम-2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद न्यायिक हि’रासत में जेल भेजा जा रहा है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from NAWADAMore posts in NAWADA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *