बिहार: पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल यानी एनएमसीएच में एक बार फिर कोरोना वि’स्फोट हुआ है। साथ ही, भोजपुर जिले के बिहिया में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में रह रहे 14 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी छात्र-छात्राएं 9वीं से 11वीं तक के हैं।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को 15 से 18 साल के छात्रों के वैक्सीनेशन से पहले एंटीजन जांच किया गया था। इसी जांच में ये सभी छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिहिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के मुताबिक, सभी छात्रों में सामान्य खांसी-सर्दी के लक्षण पाए गए हैं।आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए इनका सैंपल भेज दिया गया हैं।
खबरों के अनुसार, पटना जिले में मंगलवार को कोविड-19 के 565 नए मामले आए और 24 घंटों में आए मामलों में तीन गुना बढ़ोतरी हो गई है जबकि बिहार में संक्रमण के 893 आए, जिसके कारण नीतीश कुमार सरकार को रात्रि कर्फ्यू और अन्य पाबंदियां लगाने का आदेश देना पड़ा जो गुरुवार से लागू होंगी।
Be First to Comment