बिहार: आरा के कुख्यात बालू माफिया को गिर’फ्तार कर लिया गया हैं।भोजपुर पुलिस की टीम ने शुक्रवार को बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी सुनील गुप्ता उर्फ सुनील राय को आरा नवादा थाना क्षेत्र के क्षत्रिय हाई स्कूल स्थित पंचायत चुनाव मतगणना केंद्र के पास से गिर’फ्तार किया है।उसके खिलाफ बड़हरा और कोईलवर थाने में फा’यरिंग, आर्म्स एक्ट एवं पुलिस पर ह’मला सहित आधा दर्जन मामले पहले से दर्ज हैं। वह काफी दिनों से फरार चल रहा था।एसपी विनय तिवारी की ओर से उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
खबर के मुताबिक, एक तरफ सुनील गुप्ता उर्फ सुनील राय को जेल जाना पड़ा, तो दूसरी ओर उसकी पत्नी मुखिया का चुनाव जीत गयी। लेकिन उसे पत्नी की मुखिया बनने के जश्न मनाने का मौका नहीं मिला। उसकी पत्नी बैजंती देवी बड़हरा की विशुनपुर पंचायत से मुखिया चुनी गयी है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को साढ़े सात सौ से अधिक वोटों से पराजित किया है।बताया जा रहा है कि सुनील गुप्ता शुक्रवार को मुखिया की मतगणना को लेकर ही आरा आया था।
एसपी विनय तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को सुनील गुप्ता उर्फ सुनील राय के पंचायत चुनाव के मतगणना स्थल के समीप आने की सूचना मिली थी। उसके आधार पर टीम ने छापेमारी कर उसे गिर’फ्तार कर लिया हैं।उससे पूछताछ अभी जारी हैं।

एक तरफ पत्नी ने जीता मुखिया का चुनाव, तो पति हुआ गिर’फ्तार
More from ARRAHMore posts in ARRAH »
- बिहार : आरा में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा, हाईवे किनारे खड़े कंटेनर में घुसी कार; 6 लोगों की मौत
- परिजनों के सांस में आई सांस, आरा से बरामद हुआ मुजफ्फरपुर का गुमशुदा दूल्हा
- बिहार: घर में घुसकर बद’माशों ने महिला को मा’री गो’ली, हालत ना’जुक
- बिहार: तेज र’फ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार बाप-बेटे को रौं’दा, दोनों की मौके पर हुई मौ’त
- बिहार: ट्रेन से गि’रकर पटना STF में तैनात ASP के पिता की मौ’त, बेटे से मिलकर वापस आ रहे थे घर
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
Be First to Comment