बिहार: भागलपुर के खरीक थाना क्षेत्र के तेलघी में गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने शुक्रवार देर शाम छापेमारी कर रजनीश कुमार उर्फ रिंटा के घर से 42 बोतल अंग्रेजी श’राब बरामद की गई हैं। पुलिस की छापेमारी के बाद कारोबारी चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि देर शाम सूचना मिली कि पूर्व उप सरपंच के घर भारी मात्रा में श’राब मौजूद है, जिसे आस-पास के इलाके में खपाने की तैयारी की जा रही हैं। इसके बाद प्रशिक्षु दारोगा अविनाश कुमार को पुलिस बलों के साथ आवश्यक कार्र’वाई के लिए भेजा गया।
छापे’मारी के दौरान आरोपी के घर से श’राब बरामद की गई हैं। मामले को लेकर रजनीश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।जानकारी में पता लगा हैं की कारोबारी पूर्व में एक जनप्रतिनिधि था। कारोबार में संलिप्त उसके परिवार के अन्य सदस्यों का भी पता लगाया जा रहा है।

बिहार: पूर्व उप-सरपंच के घर, बरामद हुई 42 बोतल अंग्रेजी श’राब
More from BHAGALPURMore posts in BHAGALPUR »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from DRINKSMore posts in DRINKS »
Be First to Comment