Press "Enter" to skip to content

पीएम किसान योजना में बदलाव, e-KYC फौरन करें पूरा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की दसवीं किस्त जल्द ही किसानों के खाते में क्रेडिट होने वाली है।आपको बता दें केंद्र सरकार इस बार कई किसानों के खाते में 4000 रुपये ट्रांसफर करेगी।पीएम किसान निधि योजना की 10वीं किस्‍त 15 दिसंबर तक जारी होने वाली है। अगर आप भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो फौरन e-KYC पूरा कर लें। इसके बिना आपकी किस्त अटक सकती है। सरकार ने इस योजना तहत एक  महत्वपूर्ण बदलाव किया है।सरकार ने पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लिए e-KYC  आधार अनिवार्य कर दिया है। पोर्टल पर कहा गया है कि आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए किसान कॉर्नर में e-KYC  विकल्प पर क्लिक करें और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क करें। वैसे आप घर बैठे ही अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से इसे पूरा कर सकते हैं।इसके लिए सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं।दाएं हाथ पर आपको इस तरह के टैब्स मिलेंगे। सबसे ऊपर eKYC लिखा मिलेगा। इस पर क्लिक करें। अब आप अपना आधार नंबर और इमेज कोड डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें

  • इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी डालें
  • अगर सबकुछ ठीक रहा तो eKYC पूरी हो जाएगी वरना Invalid लिख कर आएगा।
  • अगर ऐसा हुआ तो आपकी किस्त लटक सकती है। आप आधार सेवा केंद्र पर इसे ठीक करा सकते हैं।
Share This Article
More from DELHIMore posts in DELHI »
More from LatestMore posts in Latest »
More from TOP STORIESMore posts in TOP STORIES »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *