पुलिस ने थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-24, पचमहला निवासी दिलीप पासवान के घर से सोमवार को भारी मात्रा में श’राब बरामद की गई।रामकृष्णानगर थाने के शाहपुर से सोमवार को एक मारुति वैन से 38 कार्टन अंग्रेजी श’राब की बरामद की गई है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पचमहला निवासी दिलीप पासवान के घर पर छापेमारी की। छापेमारी में घर से 60 लीटर देसी श’राब बरामद की गई। इस मामले में पुलिस ने दिलीप पासवान,उसकी पत्नी रीना देवी और पुत्र कन्हैया कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की। घर को सील कर दिया गया हैं। थानाध्यक्ष जहांगीर आलम ने बताया कि सूचना पर की गई छापेमारी में 912 बोतल श’राब की बरामद की गई। इस मामले में रोहित व रंजन को गिर’फ्तार किया गया है। दोनों नालंदा के हिलसा के निवासी हैं। वे रामकृष्णानगर के शाहपुर में किराए के मकान में रहकर श’राब का धंधा करते थे। पुलिस दोनों से उनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मारुति वैन व एक मोबाइल जब्त किया गया है। मारुति पर एक ई-कॉमर्स कंपनी का नाम लिखा हुआ है। फतुहा के मकसुदपुरके पास से फतुहा पुलिस ने 50 लीटर देसी श’राब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। एसआई मिथिलेश कुमार ने बताया कि महिला माधुरी देवी को गिरफ्तार किया गया

श’राबबंदी: देशी श’राब मिलने पर घर को किया सिल
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from DRINKSMore posts in DRINKS »
More from LatestMore posts in Latest »
More from PATNAMore posts in PATNA »
Be First to Comment